ETV Bharat / state

झुंझुनू : दिनदहाड़े हुई लूट में जख्मी दुकान मालिक की मौत, 25 दिन लड़ी जिंदगी की जंग - ज्वैलरी शॉप लूट का मामला

झुंझुनू के व्यापारी स्तब्ध हैं, क्योंकि करीब 25 दिन पहले दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में घायल दुकान मालिक की मौत हो गई है. यह खबर आग की तरह पूरे झुंझुनू में फैल गई है. बता दें कि इस मामले में व्यापारी वर्ग बड़े आंदोलन पर उतर सकता है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu latest news, दुकान मालिक की मौत, Death of Injured shop owner,
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:39 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय की रोड नंबर 3 स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर 15 सितंबर को हुई लूट के मामले में दुखद खबर आई है. इस लूट के दौरान जब दुकान मालिक जतिन ने भागने का प्रयास किया तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी थी. बुधवार को जख्मी जतिन की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

झुंझुनू लूट मामले में जख्मी दुकान मालिक की मौत

इस तरह से दिया गया लूट को अंजाम...

शहर की व्यस्ततम रोड पर 15 सितंबर को दोपहर के समय तीन लुटेरे जतिन की दुकान में घुस गए. माल लूटने के बाद जतिन को बोला गया कि पुलिस को कह देना की योगेश चरणवासी आया था. बता दें कि लूटेरा जतिन को बकायदा अपना आई कार्ड देकर गया था. वहीं सदर थाना निवासी योगेश चरणवासी के खिलाफ करीब 10 मामले पुलिस में दर्ज हैं. वारदात के वक्त योगेश अपने साथ हरियाणा से शूटर लाया था, जिसने माल लूटा और बाद में भागते हुए जतिन को गोली मार दी थी.

पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

लूटा गया परिवार अब बर्बादी की ओर...

गोली लगने से घायल जतिन को परिवार के लोग जयपुर ले गए थे. जहां उसे एक बड़े नामी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था. जिसके बाद उक्त हॉस्पिटल ने 32 लाख रुपए का सीधे-सीधे बिल परिवारजनों के हाथ में थमा दिया. जिसके बाद जतिन को मंगलवार को ही एसएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया था.

आपको बता दें कि इतनी बड़ी लूट के बाद पुलिस घंटे भर बाद मौके पर पहुंची थी. इस बात पर लोगों का पुलिस को उलाहना देते हुए वीडियो भी है, लेकिन पुलिस ने कागजों में अपने उच्च अधिकारियों को यह साबित कर दिया था कि वह 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

ये भी पढे़ं: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए

मुख्य आरोपी अब भी फरार...
वहीं जब शहर बंद हुआ तो पुलिस ने शूटर को पकड़ लिया और उससे करीब 7 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया. लेकिन मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही व्यापारी वर्ग में आक्रोश है.

झुंझुनू. जिला मुख्यालय की रोड नंबर 3 स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर 15 सितंबर को हुई लूट के मामले में दुखद खबर आई है. इस लूट के दौरान जब दुकान मालिक जतिन ने भागने का प्रयास किया तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी थी. बुधवार को जख्मी जतिन की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

झुंझुनू लूट मामले में जख्मी दुकान मालिक की मौत

इस तरह से दिया गया लूट को अंजाम...

शहर की व्यस्ततम रोड पर 15 सितंबर को दोपहर के समय तीन लुटेरे जतिन की दुकान में घुस गए. माल लूटने के बाद जतिन को बोला गया कि पुलिस को कह देना की योगेश चरणवासी आया था. बता दें कि लूटेरा जतिन को बकायदा अपना आई कार्ड देकर गया था. वहीं सदर थाना निवासी योगेश चरणवासी के खिलाफ करीब 10 मामले पुलिस में दर्ज हैं. वारदात के वक्त योगेश अपने साथ हरियाणा से शूटर लाया था, जिसने माल लूटा और बाद में भागते हुए जतिन को गोली मार दी थी.

पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग

लूटा गया परिवार अब बर्बादी की ओर...

गोली लगने से घायल जतिन को परिवार के लोग जयपुर ले गए थे. जहां उसे एक बड़े नामी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था. जिसके बाद उक्त हॉस्पिटल ने 32 लाख रुपए का सीधे-सीधे बिल परिवारजनों के हाथ में थमा दिया. जिसके बाद जतिन को मंगलवार को ही एसएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया था.

आपको बता दें कि इतनी बड़ी लूट के बाद पुलिस घंटे भर बाद मौके पर पहुंची थी. इस बात पर लोगों का पुलिस को उलाहना देते हुए वीडियो भी है, लेकिन पुलिस ने कागजों में अपने उच्च अधिकारियों को यह साबित कर दिया था कि वह 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

ये भी पढे़ं: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए

मुख्य आरोपी अब भी फरार...
वहीं जब शहर बंद हुआ तो पुलिस ने शूटर को पकड़ लिया और उससे करीब 7 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया. लेकिन मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही व्यापारी वर्ग में आक्रोश है.

Intro:झुंझुनू जिले के व्यापारी स्तब्ध हैं, खबर आग की तरह पूरे झुंझुनू में फैल गई है कि करीब 25 दिन पहले दिन दहाड़े हुई लूट के मामले में घायल दुकान मालिक की मौत हो गई है। मामले में व्यापारी वर्ग बड़े आंदोलन पर उतर सकता है।


Body:झुंझुनू। मुख्यालय की रोड नंबर 3 स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर 15 सितंबर को हुई लूट के मामले में दुखद खबर आई है ।इस लूट के दौरान जब दुकान मालिक जतिन ने भागने का प्रयास किया तो उसको गोली मार दी गई थी ।अब घायल जतिन सोनी की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई और इसके साथ ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


इस तरह से लूटा गया परिवार
जतिन सोनी का परिवार अपना खाता कमाता था, अच्छी दुकान चल रही थी और सब खुश थे ।अब किसी की जिंदगी में काली स्याह रात आती है लेकिन जतिन की जिंदगी में काली दोपहर आई ।शहर की व्यस्त रोड पर 15 सितंबर को दोपहर में झुंझुनू पुलिस के इकबाल को ठेंगा दिखाते हुए तीन लुटेरे उसकी दुकान में घुस गए थे। माल लूटा, झुंझुनू पुलिस की औकात बताई की जा कह देना पुलिस को, योगेश चरणवासी आया था। हम पुलिस को औकात दिखाना जैसे भारी-भरकम शब्द इस लिए उपयोग में ला रहे हैं कि लूटेरा बाकायदा अपना आई कार्ड देकर गया था और यह शब्द इसलिए भी सही है कि सदर थाने के निवासी योगेश चरणवासी के करीब 1 दर्जन के आसपास मामले दर्ज हैं। वही योगेश चरणवासी अपने साथ हरियाणा से शूटर लाया था जिसने माल लूटा और बाद में भागते हुए जतिन सोनी को गोली मार दी थी।


लूटा गया परिवार अब बर्बादी की ओर
गोली लगने से घायल जतिन को परिवार जन लेकर जयपुर की ओर भागे थे और एक बड़े नामी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया कहा जाता है कि जब विपत्ति आती है तो आदमी हर जगह लूटा जाता है और परिवार बर्बाद हो जाता है। जी हां, उक्त हॉस्पिटल ने 32 लाख रूपए का सीधे-सीधे बिल थमा दिया तो उसे मंगलवार को ही एस एम एस हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया था।


इसे कह दो पुलिस की उपलब्धि
इतनी बड़ी लूट के बाद पुलिस घंटे भर बाद मौके पर पहुंची थी। इस बात पर लोगों ने पुलिस को उलाहना देते हुए वीडियो है लेकिन पुलिस ने कागजातों में अपने उच्च अधिकारियों को यह साबित कर दिया था कि हम 10 मिनट में पहुंच गए थे ।जब शहर बंद हुआ तो पुलिस ने शूटर को पकड़ लिया, करीब 7 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है लेकिन पुलिस को ठेंगा दिखाने वाला मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी पुलिस की गिरफ्त से कहीं खुला घूम रहा है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.