झुंझुनू. जिले में बुधवार की शाम को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि, ये दोनों रिपीट सैंपल हैं, इन दोनों लोगों को पहले से ही कोरोना वायरस था. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी की बात ये है कि, गुढा क्षेत्र में स्थानीय लोगों में संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है. क्षेत्र में सबसे पहले मिले कोरोना के 2 मरीजों के संपर्क में आए दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
परिवार के 4 लोगों पहले ही हैं पॉजिटिव-
गुढा क्षेत्र में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये दोनों मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र के मरकज में शामिल होकर लौटे थे. इन 2 जमातियों के परिवार के 4 लोग पहले भी पॉजिटिव आए थे और उनका जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब इनके संपर्क में आए दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक पड़ोसी के भी पॉजिटिव होने की खबर आई है, जो पहले पॉजिटिव आए परिवार के सामने रहता था. इस तरह से यहां पर लोकल लोगों में भी संक्रमण फैलने लगा है. ऐसे में जिस तरह से गुढा में संक्रमण बढ़ रहा है, उस हिसाब से जिले का गुढा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.
पढ़ेंः जालोरः ड्रोन से कस्बे की निगरानी, लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो गिरेगी गाज
विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है ट्रेवल हिस्ट्री निकालना-
जिले में जैसे ही कोई नया कोरोना केस आता है, तो प्रशासन के सामने उसकी ट्रैवल हिस्ट्री जुटाना बड़ा मुश्किल काम होता है. वो कहां-कहां गया, किन-किन लोगों के संपर्क में रहा और उसके संपर्क में आए किन-किन लोगों के पॉजिटिव होने की आशंका है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से लंबी दूरी की ट्रैवल हिस्ट्री होने की संभावना कम है, लेकिन इसके बावजूद भी किराना का सामान लाने, खेतों में मजदूरी करने या अन्य किसी काम से गांव से आसपास के क्षेत्र में जाना कोई बड़ी बात नहीं होती है. जिस कारण इन सभी सवालों के जवाब पता करने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.