पिलानी (झुंझुनू). चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पिलानी विधानसभा में कांग्रेस विधायक सक्रिय नजर आ रहे हैं तो वहीं भाजपा के आला अधिकारी कहां है, उसकी सूचना नहीं मिल पा रही है. ईटीवी भारत ने जब भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावन्डिया से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा ही अपना बोर्ड बनाने जा रही है.
हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से कोई बड़ा राजनीतिक चेहरा पिलानी नहीं पहुंचा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव परिणाम के बाद भाजपा क्या मैदान छोड़ चुकी है. वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस विधायक और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं पिलानी से विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जो प्रत्याशी जीते हैं, उनके अलावा जो निर्दलीय प्रत्याशी जीत के आए हैं, जिनका कांग्रेस ने सपोर्ट किया था. उसी आधार पर संभवतया पिलानी नगर पालिका का बोर्ड कांग्रेस के द्वारा बनाया जाएगा.