सूरजगढ़ (झुंझुनू ). युवती से शोषण और ज्यादती के मामले में फरार चल रहे सूरजगढ़ नगरपालिका के पार्षद रणधीर सिंह को आखिरकार पुलिस के दबाव के आगे घुटने टेकडे पड़े. पार्षद ने रविवार को खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया.
बता दें कि 7 अप्रेल को थाने में एक युवती ने नगरपालिका के वार्ड 5 से निर्दलीय पार्षद रणधीर सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कराया था. जिसमे युवती ने पार्षद पर कई महीनों तक डरा धमकाकर देह शोषण का आरोप लगाया था.
पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर उसका मेडिकल करवा पार्षद की गिरफ्तारी के लिए दबिशे डालनी शुरू कर दी थी. पुलिस द्वारा पार्षद की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही दबिश से रिश्तेदारों के पास छुपा पार्षद काफी दबाव में आ गया और रविवार को पार्षद ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- जयपुरः होम शेल्टर में रोजेदारों के लिए किया गया इफ्तार का इंतजाम
पार्षद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. थाना अधिकारी सुरेंद्र मालिक ने बताया कि पार्षद को सोमवार को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से उसे रिमांड लिया जाएगा. जिसमे यह पूछताछ की जाएगी कि पार्षद इतने दिनों तक कहा रहा और उसकी फरारी में किन लोगों ने उसकी मदद की.