झुंझुनू. जिले से आईएएस और आईपीएस निकालने के लिए जिला कलेक्टर रवि जैन की ओर से शुरू किए गए नवाचार एक्सीलेंट. 40 कक्षाओं को लगते हुए लगभग एक सप्ताह बीत गया है. ऐसे में रवि जैन इस नवाचार का रिव्यू करने पहुंचे और अब तक हुई स्टडी के बारे में विद्यार्थियों से दोस्त के रूप में पूछताछ की.
गौरतलब है कि जिलेभर से परीक्षा का आयोजन कर 40 प्रतिभावान छात्रों को चयनित कर आईएएस, आईपीएस की तैयारी करवाई जा रही है. इसमें कई बार जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं कक्षाएं लेने पहुंचेंगे तो बाहर से भी बड़े अधिकारियों को इसमें विद्यार्थियों को टिप्स देने के लिए बुलाया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर के इस नवाचार पर भामाशाह भी आगे आने लगे हैं और मलसीसर से बैग बनाने वाली कंपनी ने इस कक्षा के छात्रों को बैग वितरित किए. जिला कलेक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में भामाशाह के द्वारा स्कूल बैग वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर रवि जैन ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर के गुनहगारों का काउंटडाउन शुरू, 11 साल बाद आएगा फैसला
वहीं क्लास में आने वाली समस्याओं के बारे में छात्राओं से जानकारी ली. वहीं जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी को लेकर बातचीत की. जिले के महिला बाल विकास विभाग की ओर से कलेक्टर की क्लास में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले 40 छात्रों को बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.