झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर गुरुवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमला और नाम बदलने की धमकी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसी घटना प्रत्येक भारतीयों की आस्था पर हमला है.
पढ़ें- ननकाना साहिब हमले का विरोध : बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बलों से हाथापाई
राष्ट्रपति से की दखल की मांग
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यक पर हो रहे हमलों से देश के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है. दूसरी ओर अल्पसंख्यक परेशान है और ऐसे में राष्ट्रपति से वहां दखल देने की मांग करते हैं.