झुंझुनू. पड़ोसी राज्यों में मिल रहे सस्ते डीजल की खरीद कर बड़ी संख्या में लोग राजस्थान में लाकर अवैध रूप से बेचते हैं. ऐसा ही एक अवैध कारोबार करने वाले समूह को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की नाकेबंदी में ही पुलिस ने जब वाहनों की जांच की तो ऐसे मामले सामने आए हैं. वैट के अंतर को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मांग उठाई थी. असल में पिछले दिनों ज्यादा वैट को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य के पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद सरकार उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया था.
बातचीत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस बात का ध्यान भी सरकार को दिलाया था कि पड़ौसी राज्यों में वैट कम होने से सीमावर्ती जिलों के बहुत से लोग बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल यहां लाकर अवैध रूप से बेच रहे हैं. इसके बाद सरकार ने वैट तो कम नहीं किया, लेकिन सीमावर्ती हरियाणा बॉर्डर पर कार्रवाई शुरू करा दी.
पुलिस को मिली अवैध डीजल परिवहन की इत्तला
इसी में आज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से हरियाणा से डीजल भरकर झुंझुनू में बेचने के लिए ला रहा है. यह व्यक्ति तेल में मोटा मुनाफा कमाने के लिए ऐसा कर रहा है. इस पर पुलिस ने सर्किल ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मौके पर भेजा. इसके बाद पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को पकड़ा.
उसमें 7 प्लास्टिक के बड़े ड्रम और 6 छोटे कंटेनर रखे हुए थे. बड़े ड्रमों में प्रत्येक में 200 लीटर यानी कुल 1400 लीटर तथा छोटे कंटेनर में कुल 340 लीटर डीजल भरा था. पुलिस ने इन सभी ड्रम कंटेनरों से 1740 लीटर डीजल जब्त कर लिया. पुलिस ने एक पिकअप से डीजल लाने वाले जिले के सिंघाना स्थित माकड़ो निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.