ETV Bharat / state

झुंझुनूः 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी...जच्चा-बच्चा स्वस्थ - 108 एम्बुलेंस

झुंझुनू जिले में मंगलवार को एक महिला ने 108 एम्बुलेंस में एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद मां और बेटी को देवरोड़ के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर ने मां और बेटी दोनों के स्वस्थ्य होने की जानकारी दी है.

108 एम्बुलेंस, 108 ambulance
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:26 PM IST

चिड़ावा/झुंझुनू. जिले में मंगलवार को श्योराणा की ढाणी गांव की एक महिला ने 108 एम्बुलेंस में बेटी को जन्म दिया. असल में नरहड़ 108 एम्बुलेंस के पायलट के पास फोन आया कि पूनम नाम की महिला का प्रसव होने वाला है. जिसके लिए 108 एम्बुलेंस श्योराणा की ढाणी पहुंची.

108 एम्बुलेंस में बेटी का हुआ जन्म

गाड़ी पहुंचने के बाद महिला को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया. तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. जिसके कुछ देर बाद ही 108 एमंबुलेंस नरहड़ में ही प्रसूता का प्रसव करवाया गया. इस दौरान महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ्य अवस्था में है.

पढ़ें. सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

108 एम्बुलेंस नरहड़ के ईएमटी धनश्याम मंडावरिया ने बताया कि महिला को लेकर जब अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरु हो गई तथा देवरोड़ गांव के पीएचसी के सामने ही 108 एम्बुलेंस के पायलेट बृजेश सैनी ने एम्बुलेंस को साइड में लगाया. जिसके बाद ईएमटी धनश्याम मंडावरिया, राजेश ओला और पायलेट बृजेश सैनी की सहायता से सुरक्षित प्रसव करवाया गया.महिला पूनम पत्नी धर्मेंद्र की ये दूसरी डिलीवरी है. पूनम ने पहली डिलीवरी में भी एक बच्ची को जन्म दिया था. एम्बुलेंस में प्रसव के बाद प्रसूता को देवरोड़ के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.

चिड़ावा/झुंझुनू. जिले में मंगलवार को श्योराणा की ढाणी गांव की एक महिला ने 108 एम्बुलेंस में बेटी को जन्म दिया. असल में नरहड़ 108 एम्बुलेंस के पायलट के पास फोन आया कि पूनम नाम की महिला का प्रसव होने वाला है. जिसके लिए 108 एम्बुलेंस श्योराणा की ढाणी पहुंची.

108 एम्बुलेंस में बेटी का हुआ जन्म

गाड़ी पहुंचने के बाद महिला को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया. तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. जिसके कुछ देर बाद ही 108 एमंबुलेंस नरहड़ में ही प्रसूता का प्रसव करवाया गया. इस दौरान महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ्य अवस्था में है.

पढ़ें. सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा - प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूट रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए होती है

108 एम्बुलेंस नरहड़ के ईएमटी धनश्याम मंडावरिया ने बताया कि महिला को लेकर जब अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरु हो गई तथा देवरोड़ गांव के पीएचसी के सामने ही 108 एम्बुलेंस के पायलेट बृजेश सैनी ने एम्बुलेंस को साइड में लगाया. जिसके बाद ईएमटी धनश्याम मंडावरिया, राजेश ओला और पायलेट बृजेश सैनी की सहायता से सुरक्षित प्रसव करवाया गया.महिला पूनम पत्नी धर्मेंद्र की ये दूसरी डिलीवरी है. पूनम ने पहली डिलीवरी में भी एक बच्ची को जन्म दिया था. एम्बुलेंस में प्रसव के बाद प्रसूता को देवरोड़ के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.

Intro:Echoing in 108 ambulances
 is
108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
प्रसूता ने 108 एम्बुलेंस नरहड़ में दिया बेटी को जन्म
चिड़ावा/झुंझुनूं।
108 एम्बुलेंस में गुंजी किलकारी। जीं, हां एक प्रसूता ने 108 एम्बुलेंस नरहड़ में एक बेटी को जन्म दिया।

Body:बता दे कि नरहड़ 108 एम्बुलेंस पर श्योराणा की ढ़ाणी से फोन आया कि एक पूनम नामक महिला को प्रसव होने वाला है। फोन के बाद नरहड़ 108 एम्बुलेंस गांव श्योराणा की ढाणी पहुंच गई तथा महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई तभी रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। इसके बाद 108 एम्बुलेंस नरहड़ में ही प्रसूता का प्रसव करवाया गया। प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया है तथा जज्चा एवं बच्चा दोनों की स्वस्थ है।

बता दे कि 108 एम्बुलेंस नरहड़ के ईएमटी धनश्याम मंडावरिया ने बताया कि महिला को लेकर जब अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरु हो गई तथा देवरोड़ गांव के पीएचसी के सामने ही 108 एम्बुलेंस के पाइलेट बृजेश सैनी ने एम्बुलेंस को साइड में लगाया। बाद में ईएमटी धनश्याम मंडावरिया, राजेश ओला एवं पाइलेट बृजेश सैनी की सहायता से सुरक्षित प्रसव करवाया गया। महिला पूनम पत्नी धर्मेंद्र के ये दूसरी डिलेवरी है तथा पूनम के प्रथम डिलेवरी में भी एक बच्ची को जन्म दिया था। एम्बुलेंस में प्रसव के बाद प्रसूता को देवरोड़ के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है।

बाइट 01- बृजेश कुमार सैनी, 108 एम्बुलेंस पाइलेट नरहड़।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.