ETV Bharat / state

झुंझुनूः चिड़ावा कोर्ट के दो कर्मचारी सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से इन दिनों प्रदेश में फैल रहा है. ऐसे में गुरुवार को झुंझुनू में भी कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव आए लोगों में चिड़ावा कोर्ट के दो कर्मचारी भी शामिल हैं.

corona positive found in jhunjhnu, झुंझुनू में मिला कोरोना पॉजिटिव
चिड़ावा कोर्ट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:22 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में गुरुवार को भी जिले में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 512 हो गई है.

चिड़ावा कोर्ट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

जिले के चिड़ावा क्षेत्र में दो न्यायिक कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद न्यायालय में 7 दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मलसीसर ब्लॉक में नांद का बास निवासी एक महिला और एक पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं, यह लोग 20 जुलाई को सूरत से आए थे.

पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में 961 रिकॉर्ड मामले आए सामने, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 32 हजार 334 पहुंचा

इनके अलावा झुंझुनू ब्लॉक में सिक्किम से आया बुडाना का युवक, चिड़ावा के इस्लामपुर में पॉजिटिव के संपर्क में आया युवक, सूरजगढ़ के काजड़ा निवासी एक आरोपी, चिड़ावा एडीजे कोर्ट के दो कार्मिक और पिलानी की 31 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा बुहाना के 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो मुंबई से लौटा था.

हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई थी कर्मचारियों की जांच...

2 दिन पहले हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हुई कोरोना जांच में एडीजे और एमजेएम कोर्ट के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.इसके बाद बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट नवीन सिंह झाझड़िया ने आपात बैठक बुलाकर 7 दिन के कार्य स्थगन का प्रस्ताव लिया. बताया गया कि 28 जुलाई तक चिड़ावा कोर्ट परिसर में न्यायिक कामकाज नहीं किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए थे. चिकित्सा विभाग की टीम ने चिड़ावा कोर्ट पहुंचकर दोनों न्यायिक अधिकारियों और 11 कर्मचारियों के सैंपल लिए, जिसके बाद 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पढ़ेंः कोरोना के चलते सिनेमाहॉल बंद, शूटिंग शुरू...लेकिन रिलीज डेट को लेकर संशय बरकरार

वकीलों ने जताया विरोध...

वकीलों ने कोर्ट कैंपस में कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों की पूर्णता पालना नहीं होने पर आपत्ति जताई. इस दौरान नगरपालिका के जमादार विनोद कुमार की अगुवाई में आई पालिका टीम ने पूरे कैंपस में सैनिटाइज किया. वहीं कोरोना जांच करवाने से शेष रहे 23 अन्य कर्मचारियों ने श्रीधर यूनिवर्सिटी के क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर अपने सैंपल दिए. पॉजिटिव मिले दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में गुरुवार को भी जिले में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 512 हो गई है.

चिड़ावा कोर्ट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

जिले के चिड़ावा क्षेत्र में दो न्यायिक कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद न्यायालय में 7 दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मलसीसर ब्लॉक में नांद का बास निवासी एक महिला और एक पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं, यह लोग 20 जुलाई को सूरत से आए थे.

पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में 961 रिकॉर्ड मामले आए सामने, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 32 हजार 334 पहुंचा

इनके अलावा झुंझुनू ब्लॉक में सिक्किम से आया बुडाना का युवक, चिड़ावा के इस्लामपुर में पॉजिटिव के संपर्क में आया युवक, सूरजगढ़ के काजड़ा निवासी एक आरोपी, चिड़ावा एडीजे कोर्ट के दो कार्मिक और पिलानी की 31 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा बुहाना के 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो मुंबई से लौटा था.

हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई थी कर्मचारियों की जांच...

2 दिन पहले हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हुई कोरोना जांच में एडीजे और एमजेएम कोर्ट के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.इसके बाद बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट नवीन सिंह झाझड़िया ने आपात बैठक बुलाकर 7 दिन के कार्य स्थगन का प्रस्ताव लिया. बताया गया कि 28 जुलाई तक चिड़ावा कोर्ट परिसर में न्यायिक कामकाज नहीं किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए थे. चिकित्सा विभाग की टीम ने चिड़ावा कोर्ट पहुंचकर दोनों न्यायिक अधिकारियों और 11 कर्मचारियों के सैंपल लिए, जिसके बाद 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पढ़ेंः कोरोना के चलते सिनेमाहॉल बंद, शूटिंग शुरू...लेकिन रिलीज डेट को लेकर संशय बरकरार

वकीलों ने जताया विरोध...

वकीलों ने कोर्ट कैंपस में कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों की पूर्णता पालना नहीं होने पर आपत्ति जताई. इस दौरान नगरपालिका के जमादार विनोद कुमार की अगुवाई में आई पालिका टीम ने पूरे कैंपस में सैनिटाइज किया. वहीं कोरोना जांच करवाने से शेष रहे 23 अन्य कर्मचारियों ने श्रीधर यूनिवर्सिटी के क्वॉरेंटाइन सेंटर जाकर अपने सैंपल दिए. पॉजिटिव मिले दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.