ETV Bharat / state

झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार - Jhalawar Police News

झालावाड़ पुलिस ने प्रेम प्रसंग के कारण रटलाई थाना क्षेत्र में की गई युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को 8 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने युवती के पिता और चाचा को युवक की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Youth killed due to love affair,  Jhalawar police action
प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:26 AM IST

झालावाड़. जिला पुलिस ने रटलाई थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, मर्डर के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है.

प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या

झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि जिले की रटलाई थाना पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि रघुनाथपुरा से टेकली जाने वाली कच्ची गडार पर पहाड़ी के पास खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. ऐसे में टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके शरीर पर कई चोटें भी थी.

पढ़ें- भरतपुर: सब्जी व्यापारी का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

शर्मा ने बताया कि ऐसे में घटनास्थल के निरीक्षण से उक्त व्यक्ति की निर्मम हत्या कर लाश खेत में डालना पाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान रटलाई निवासी राकेश कुमार तैली के रूप में कई, जिसके बाद मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के विरूद्व हत्या की रिपोर्ट दी.

विजय शंकर शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया और अनुसंधान शुरू किया गया. जांच में सामने आया कि मृतक राकेश कुमार तैली का रघुनाथपुरा की एक लड़की के साथ प्रेम- प्रसंग था, जिसके बारे में लड़की के घर वालों को पता चल गया था. ऐसे में लड़की के घर वालों की तलाश की तो वो फरार मिले. जिसके बाद पुलिस ने करीब 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की और आरोपियों को महज 8 घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक लड़की का पिता है और दूसरा लड़की का चाचा है, जो वारदात को अंजाम देकर बैरागढ़ के जंगलों में छुप गए थे. ऐसे में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

झालावाड़. जिला पुलिस ने रटलाई थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, मर्डर के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है.

प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या

झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि जिले की रटलाई थाना पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि रघुनाथपुरा से टेकली जाने वाली कच्ची गडार पर पहाड़ी के पास खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. ऐसे में टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके शरीर पर कई चोटें भी थी.

पढ़ें- भरतपुर: सब्जी व्यापारी का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

शर्मा ने बताया कि ऐसे में घटनास्थल के निरीक्षण से उक्त व्यक्ति की निर्मम हत्या कर लाश खेत में डालना पाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान रटलाई निवासी राकेश कुमार तैली के रूप में कई, जिसके बाद मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के विरूद्व हत्या की रिपोर्ट दी.

विजय शंकर शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया और अनुसंधान शुरू किया गया. जांच में सामने आया कि मृतक राकेश कुमार तैली का रघुनाथपुरा की एक लड़की के साथ प्रेम- प्रसंग था, जिसके बारे में लड़की के घर वालों को पता चल गया था. ऐसे में लड़की के घर वालों की तलाश की तो वो फरार मिले. जिसके बाद पुलिस ने करीब 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की और आरोपियों को महज 8 घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक लड़की का पिता है और दूसरा लड़की का चाचा है, जो वारदात को अंजाम देकर बैरागढ़ के जंगलों में छुप गए थे. ऐसे में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.