झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र की कालीसिंध नदी की मुंडेरी पुलिया पर बुधवार को एक युवक अपने पिता के मृत्यु के बाद तीसरे के कार्यक्रम के दौरान नदी में नहाते वक्त डूब गया. अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी झालावाड़ बृजमोहन मीणा ने बताया कि खोखन्दा धनवास गांव का निवासी युवक बजरंग लाल अपने पिता की मृत्यु होने के बाद तीसरे के क्रिया कर्म के लिए कालीसिंध नदी की छोटी मुंडेरी पुलिया पर पहुंचा था. इस दौरान परिजनों के साथ क्रिया कर्म करते वक्त वह नहाने के लिए नदी में गया. लेकिन नदी के गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया. परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजनों से सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस के गोताखोर भी मौके पर पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पढ़ें: पितृ तर्पण के लिए पार्वती नदी में उतरा व्यक्ति, डूबने से मौत
इधर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए कोटा और जयपुर से एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर बुलवाया है. आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि जब परंपरा निभाते हुए किसी युवक की डूबने से मौत हुई हो. इससे पहले भी ऐसे ही हादसे सामने आ चुके हैं. धौलपुर में पिछले साल सितंबर में एक व्यक्ति पितृ तृपण के लिए पार्वती नदी में उतरा था. गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई थी.