झालावाड़. जिले की थनावद ग्राम पंचायत में विजेता सरपंच की ओर से हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों को जान से मारने की धमकी देने पर एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले की अकलेरा पंचायत समिति की थनावद ग्राम पंचायत में चुनाव जीतने के बाद विजेता सरपंच की दादागिरी सामने आ रही है. थनावद ग्राम पंचायत से विजेता सरपंच ने हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी. जिससे डरकर एक व्यक्ति ने विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसके चलते उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- झालावाड़ः पुलिसकर्मियों पर पथराव का मामला, 26 आरोपी भेजे गए जेल
घायल लखन ने बताया कि थनावद ग्राम पंचायत में बद्रीलाल मीना नाम का उम्मीदवार सरपंच पद पर जीता है. ऐसे में उसके समर्थक उनके मोहल्ले में आकर उनसे गाली-गलौज करने लगे. जब इसकी शिकायत उन्होंने सरपंच से की तो उन्होंने भी उनको गोली मारने की धमकी दे दी. जिसके बाद चिंता में डूबे युवक ने घर पर आकर पोइजन का सेवन कर लिया. जिसके चलते उसे गंभीर अवस्था में झालावाड़ अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.