ETV Bharat / state

Raje targets Gehlot Govt: प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ाः वसुंधरा - गहलोत सरकार पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राजे ने इस सरकार में भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद बढ़ने की बात कही.

Vasundhara raje targets Gehlot government
Raje targets Gehlot Govt: प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ाः वसुंधरा
author img

By

Published : May 4, 2023, 11:28 PM IST

राजे ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया है. वसुंधरा ने गुरुवार को डग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया.

इस दौरान राजे ने अपने संबोधन में कहा कि गहलोत सरकार झालावाड़ की उपेक्षा कर रही है. लेकिन अब सिर्फ 6 महीने की बात है. फिर से 2003 से 2008 और 2013 से 2018 जैसा समय आएगा और उस वक्त भाजपा सरकार में झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि न आज पर्याप्त बिजली है और न पर्याप्त पानी, लोगों को रोज़गार भी नहीं है. पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है और ये सरकार आंख बंद कर सो रही है.

पढ़ेंः झालावाड़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

राजे ने कहा कि यदि उनकी सरकार को 5 साल और मिल जाते, तो झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो जाता. लेकिन सिर्फ़ आधे प्रतिशत मतों से प्रदेशवासियों ने उन्हें राजस्थान की सेवा से वंचित कर दिया. हालांकि पूर्ण बहुमत तो कांग्रेस की भी नहीं मिला, लेकिन जोड़-तोड़ और लेन-देन कर उन्होंने सरकार बना ली. कांग्रेस सरकार तो बन गई, पर उसे जनता से कोई वास्ता नहीं रहा.

पढ़ेंः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं झालावाड़, हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी...

राजे ने कहा कि कानून व्यवस्था, बिजली और तमाम मूलभूत सुविधाएं लापता हो गई. राहुल गांधी के वादों के मुताबिक़ न किसानों का कर्ज माफ हुआ और न ही खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगे और न ही युवाओं को रोजगार मिला. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार, आतंकवाद और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, विधायक कालू राम मेघवाल, गोविन्द रानीपुरिया, प्रभारी संगठन छगन माहुर, ज़िला अध्यक्ष भाजपा संजय ताऊ भी मौजूद रहे.

राजे ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया है. वसुंधरा ने गुरुवार को डग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया.

इस दौरान राजे ने अपने संबोधन में कहा कि गहलोत सरकार झालावाड़ की उपेक्षा कर रही है. लेकिन अब सिर्फ 6 महीने की बात है. फिर से 2003 से 2008 और 2013 से 2018 जैसा समय आएगा और उस वक्त भाजपा सरकार में झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि न आज पर्याप्त बिजली है और न पर्याप्त पानी, लोगों को रोज़गार भी नहीं है. पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है और ये सरकार आंख बंद कर सो रही है.

पढ़ेंः झालावाड़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

राजे ने कहा कि यदि उनकी सरकार को 5 साल और मिल जाते, तो झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो जाता. लेकिन सिर्फ़ आधे प्रतिशत मतों से प्रदेशवासियों ने उन्हें राजस्थान की सेवा से वंचित कर दिया. हालांकि पूर्ण बहुमत तो कांग्रेस की भी नहीं मिला, लेकिन जोड़-तोड़ और लेन-देन कर उन्होंने सरकार बना ली. कांग्रेस सरकार तो बन गई, पर उसे जनता से कोई वास्ता नहीं रहा.

पढ़ेंः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं झालावाड़, हवाई पट्टी पर अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी...

राजे ने कहा कि कानून व्यवस्था, बिजली और तमाम मूलभूत सुविधाएं लापता हो गई. राहुल गांधी के वादों के मुताबिक़ न किसानों का कर्ज माफ हुआ और न ही खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगे और न ही युवाओं को रोजगार मिला. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार, आतंकवाद और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, विधायक कालू राम मेघवाल, गोविन्द रानीपुरिया, प्रभारी संगठन छगन माहुर, ज़िला अध्यक्ष भाजपा संजय ताऊ भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.