ETV Bharat / state

झालावाड़: प्रधानमंत्री के आव्हान पर वैक्सीन शिविर लगाकर मनाया "टीका उत्सव"

झालावाड़ के अग्रवाल सेवा सदन में अग्रवाल समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर टीका उत्सव के तहत वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. जिसमें लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं.

Corona Vaccine Camp in Jhalawar, झालावाड़ में मनाया गया टीका उत्सव
वैक्सीन शिविर लगाकर मनाया टीका उत्सव
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:07 PM IST

झालावाड़. वैश्विक महामारी कोविड के विरुद्ध जंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर झालावाड़ के अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चिकित्सा विभाग के सहयोग से अग्रवाल सेवा सदन में निशुल्क कोरोना वेक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें झालावाड़ लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई.

वैक्सीन शिविर लगाकर मनाया टीका उत्सव

अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके ओर से शहर में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया गया है कि लोग अपने परिवार में मौजूद 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आएं. ऐसे में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं और कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था अग्रवाल सेवा सदन में की गई हैं. जहां पर एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

पढ़ें- पुजारी मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से पूछे यह तीन सवाल

उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए ऑब्जरवेशन रूम भी बनाया गया है. साथ ही साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. उन्होने बताया कि इस कैंप में उन्होंने 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. ऐसे में लोगों का उत्साह देखते हुए उनको लक्ष्य पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं लोगों में उत्साह बनाएं रखने के लिए वैक्सिनेशन शिविर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

झालावाड़. वैश्विक महामारी कोविड के विरुद्ध जंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर झालावाड़ के अग्रवाल समाज के तत्वावधान में चिकित्सा विभाग के सहयोग से अग्रवाल सेवा सदन में निशुल्क कोरोना वेक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें झालावाड़ लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई.

वैक्सीन शिविर लगाकर मनाया टीका उत्सव

अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके ओर से शहर में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया गया है कि लोग अपने परिवार में मौजूद 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आएं. ऐसे में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं और कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था अग्रवाल सेवा सदन में की गई हैं. जहां पर एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

पढ़ें- पुजारी मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से पूछे यह तीन सवाल

उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए ऑब्जरवेशन रूम भी बनाया गया है. साथ ही साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. उन्होने बताया कि इस कैंप में उन्होंने 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. ऐसे में लोगों का उत्साह देखते हुए उनको लक्ष्य पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं लोगों में उत्साह बनाएं रखने के लिए वैक्सिनेशन शिविर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.