ETV Bharat / state

कर्जे से परेशान होकर दो दिन से लापता था व्यापारी, पुलिस ने इंदौर से किया बरामद - राजस्थान न्यूज

दो दिन पूर्व झालरापाटन कस्बे से लापता हुए कोटा स्टोन व्यापारी को पुलिस ने बुधवार को इंदौर में उनके रिश्तेदार के यहाँ से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अनंत पाटनी कर्जे से परेशान होकर इंदौर चला गया था.

Trader missing, debts, recovered from Indore
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 3:20 AM IST

झालरापाटन. कस्बे में दो दिन पूर्व एक कोटा स्टोन के व्यापारी अचानक लापता हो गया. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बुधवार को इंदौर से आनंद पाटनी को उनके रिस्तेदार के यहां से बरामद किया. बताया जा रहा है कि कर्जे से परेशान होकर व्यापारी इंदौर चला गया था.

दो दिन से लापता व्यापारी इंदौर से बरामद

झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि दो दिन पहले कोटा स्टोन का व्यापारी अनंत पाटनी घर पर बिना बताए कहीं चला गया था. जिसके बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इसके लिए पुलिस ने आसपास के जंगल और तालाबों में भी काफी छानबीन की थी, लेकिन उसके बावजूद वह नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया और ट्रेस करते-करते अनंत पाटनी को इंदौर में उनके रिश्तेदार के यहां से ढूंढा गया. वहीं पुलिस, व्यापारी को झालावाड़ लेकर आ रही है.

यह भी पढ़िये: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

जानकारी के अनुसार अनंत पाटनी कर्जे की वजह से काफी परेशान चल रहा था. ऐसे में वो बिना बताए घर से बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां इंदौर चला गया औरफोन भी बंद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए ढूंढने में सफलता हासिल की.

झालरापाटन. कस्बे में दो दिन पूर्व एक कोटा स्टोन के व्यापारी अचानक लापता हो गया. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बुधवार को इंदौर से आनंद पाटनी को उनके रिस्तेदार के यहां से बरामद किया. बताया जा रहा है कि कर्जे से परेशान होकर व्यापारी इंदौर चला गया था.

दो दिन से लापता व्यापारी इंदौर से बरामद

झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि दो दिन पहले कोटा स्टोन का व्यापारी अनंत पाटनी घर पर बिना बताए कहीं चला गया था. जिसके बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इसके लिए पुलिस ने आसपास के जंगल और तालाबों में भी काफी छानबीन की थी, लेकिन उसके बावजूद वह नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया और ट्रेस करते-करते अनंत पाटनी को इंदौर में उनके रिश्तेदार के यहां से ढूंढा गया. वहीं पुलिस, व्यापारी को झालावाड़ लेकर आ रही है.

यह भी पढ़िये: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

जानकारी के अनुसार अनंत पाटनी कर्जे की वजह से काफी परेशान चल रहा था. ऐसे में वो बिना बताए घर से बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां इंदौर चला गया औरफोन भी बंद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए ढूंढने में सफलता हासिल की.

Intro:2 दिन पूर्व झालरापाटन कस्बे से लापता हुए कोटा स्टोन के व्यापारी अनन्त पाटनी को पुलिस ने इंदौर से ढूंढने में कामयाबी हासिल की है. कर्जे से परेशान होकर व्यापारी इंदौर चला गया था. Body:2 दिन पूर्व झालरापाटन कस्बे से लापता हुए कोटा स्टोन व्यापारी अनन्त पाटनी को पुलिस ने आज ढूंढने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस को आनंद पाटनी इंदौर में उनके रिश्तेदार के यहाँ मिला है.

झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि 2 दिन पहले कोटा स्टोन का व्यापारी अनंत पाटनी घर पर बिना बताए कहीं चला गया था. जिसके बाद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इसके लिए पुलिस ने आसपास के जंगल व तालाबों में भी काफी छानबीन की थी लेकिन उसके बावजूद वह नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए अनंत पाटनी को इंदौर में उनके रिश्तेदार के यहां से ढूंढा है. अब पुलिस व्यापारी को झालावाड़ लेकर आ रही है.

Conclusion:पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अनंत पाटनी कर्जे की वजह से काफी परेशान चल रहा था. ऐसे में वो बिना बताए घर से बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां इंदौर चला गया था व फोन भी बंद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए ढूंढने में सफलता हासिल की.

बाइट - अतुल साहू (डीएसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.