झालावाड़. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दलित बच्चों की हत्या के मामले में जिले में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. गुरुवार को राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के बाहर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको फांसी की सजा दी जाए.
पढे़ं- झालावाड़ : मेडिकल की छात्रा से दुर्व्यवहार, कॉलेज प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टर पर की कार्रवाई
छात्र परिषद का कहना है कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए. उनका कहना रहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की दोबारा से पुनरावृति नहीं हो सके.