झालावाड़. पुलिस ने 7 दिवसीय महिला शक्ति आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ पुलिस लाइन में किया. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. ताकि वो बदमाशों और असामाजिक तत्वों से अपनी रक्षा कर पाएं. यह शिविर बालिकाओं और महिलाओं के लिए नि:शुल्क रखा गया है. इसमें वो रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रशिक्षण ले सकती हैं.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया, कि शिविर का मकसद महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा सिखाना है. आमतौर पर देखने को मिलता है, कि महिलाएं और बालिकाएं जब बाजार या स्कूल जाती हैं तो मनचले या असामाजिक तत्व फब्तियां कसते हैं या छेड़खानी करते हैं.
पढ़ें. झालावाड़ पुलिस की नई पहल...नए साल की सौगात, गरीबों को कंबल के साथ
ऐसे में यहां पर उनका आत्मविश्वास जगाते हुए दमखम पैदा किया जाएगा, ताकि ऐसी स्थितियों में महिलाएं और बालिकाएं आत्मरक्षा कर सकें. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फिलहाल जिला मुख्यालय पर ही किया जा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे रजिस्ट्रेशन करवाने वाली बालिकाओं और महिलाओं की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे ही उपखंड स्तर और थाना स्तर पर भी शिविर को शुरू कर दिया जाएगा. 7 दिवसीय शिविर के बाद एक अन्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें उनको आत्मरक्षा की अन्य चीजें भी सिखाई जाएंगी.