ETV Bharat / state

ब्राह्मण समाज को जिले में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराजगी, प्रदेश सह प्रभारी से प्रकट करेंगे रोष - कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़

सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ ने हाल ही में कांग्रेस में की गई सत्ता व संगठन की नियुक्तियों में समाज को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जाहिर की है.

Sarv Brahman Samaj of Jhalawar to meet Congress state assistant in charge
ब्राह्मण समाज को जिले में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराजगी, प्रदेश सह प्रभारी से प्रकट करेंगे रोष
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:00 PM IST

झालावाड़. सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई और कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में की गई सत्ता व संगठन की नियुक्तियों में ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज करने पर रोष जताया. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि झालावाड़ जिले के कुल मतदाताओं में एक बड़ा प्रतिशत ब्राह्मण समाज भी रखता है. ऐसे में ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर अपनी नाराजगी प्रकट करेगा.

सर्व ब्राह्मण समाज की मांग है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज को संगठन में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाए. इसी मांग को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल कल झालावाड़ आ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से भी मुलाकात करेगा और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत पत्र सौंपेगा. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या में ब्राह्मण समाज की करीब 30 प्रतिशत तक भागीदारी है. बावजूद इसके हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन स्तर पर की गई नियुक्तियों में झालावाड़ जिले से ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया.

पढ़ेंः Rajasthan next CM Face: ब्राह्मण या राजपूत समाज से सीएम बनाने की मांग, विधानसभा चुनाव के टिकट का भी उठा मुद्दा

जिले से ब्राह्मण समाज के लोगों को न सत्ता में भागीदारी मिली और ना ही अब संगठन स्तर पर की जा रही नियुक्तियों में उन्हें तवज्जो दी गई. ऐसे में ब्राह्मण समाज में इस बात को लेकर खासा रोष है. ब्राह्मण समाज झालावाड़ जिले के मतदाताओं में एक बड़ा प्रतिशत रखता है, जो चुनाव के दौरान निर्णायक भूमिका रखता है. ऐसे में उनकी मांग है कि ब्राह्मण समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्रिम संगठनों में उचित स्थान और पद दिया जाए, जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है.

झालावाड़. सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई और कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में की गई सत्ता व संगठन की नियुक्तियों में ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज करने पर रोष जताया. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि झालावाड़ जिले के कुल मतदाताओं में एक बड़ा प्रतिशत ब्राह्मण समाज भी रखता है. ऐसे में ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से मुलाकात कर अपनी नाराजगी प्रकट करेगा.

सर्व ब्राह्मण समाज की मांग है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज को संगठन में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाए. इसी मांग को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल कल झालावाड़ आ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ से भी मुलाकात करेगा और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत पत्र सौंपेगा. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या में ब्राह्मण समाज की करीब 30 प्रतिशत तक भागीदारी है. बावजूद इसके हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन स्तर पर की गई नियुक्तियों में झालावाड़ जिले से ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया.

पढ़ेंः Rajasthan next CM Face: ब्राह्मण या राजपूत समाज से सीएम बनाने की मांग, विधानसभा चुनाव के टिकट का भी उठा मुद्दा

जिले से ब्राह्मण समाज के लोगों को न सत्ता में भागीदारी मिली और ना ही अब संगठन स्तर पर की जा रही नियुक्तियों में उन्हें तवज्जो दी गई. ऐसे में ब्राह्मण समाज में इस बात को लेकर खासा रोष है. ब्राह्मण समाज झालावाड़ जिले के मतदाताओं में एक बड़ा प्रतिशत रखता है, जो चुनाव के दौरान निर्णायक भूमिका रखता है. ऐसे में उनकी मांग है कि ब्राह्मण समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्रिम संगठनों में उचित स्थान और पद दिया जाए, जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.