झालावाड़: जिले के खानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Jhalawar) हुआ है. पिकअप वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहींं सूचना के बाद खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान हो गई है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें दोनों दोस्त बाइक पर जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी अनुसार खानपुर कस्बे के जुनैद (पुत्र मुस्तकीम) और हिमांशु (पुत्र दिलीप माली) बाइक से खानपुर की तरफ़ जा रहे थे. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के बारापाटी में उनको पिक अप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों युवकों के शव काफ़ी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में ले मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ें- Major Road Accident: चट्टान से टकराई सवारियों से भरी बस, 3 की मौत...35 से अधिक घायल