झालावाड़. इस बार पूरे देश में मानसून की जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राजस्थान के भी कई जिलों में पानी भरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं कई जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हाड़ौती क्षेत्र में भी जमकर बारिश देखने को मिल रही है. जिसके चलते कोटा, बूंदी व बारां जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इन सबके बीच बात अगर हम झालावाड़ की करें तो यहां पर अभी भी लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार है. राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में अभी भी भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद यहां की नदियां उफान पर हैं.
यह भी पढ़ें : पिछली सरकार की तरह 5 साल नहीं लटकाएंगे संविदा कर्मियों का मामला : मंत्री डोटासरा
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है मध्य प्रदेश. हाल ही में मध्यप्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिली है. ऐसे में मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण झालावाड़ में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. मध्य प्रदेश से बहने वाली काली सिंध व आहू नदी झालावाड़ से होकर गुजरती है. ऐसे में बारिश के चलते ये नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते कई रास्ते भी बंद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार
पानी की जबरदस्त आवक के चलते झालावाड़ की मुंडेरी पुलिया व चंगेरी पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने लग गया है. जिसके चलते प्रशासन को इसके ऊपर से आवागमन भी बंद करना पड़ा है. हाल ही में झालावाड़ के कालीसिंध बांध के तीन गेट भी खोले गए हैं.