झालावाड़. जिले में एक बार फिर शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में शादी की निकासी देख कर घर लौट रही नाबालिग के साथ युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है.
पिड़ावा थाने के दौलत साहू ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग छोटी बहन गांव में निकल रही निकासी देखकर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी रास्ते में आरोपी आया और उसे पकड़कर पास के खेत में ले गया. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें- दुष्कर्म के मामले में सौतेले पिता को आजीवन कारावास, सवा लाख का अर्थ दंड भी लगाया
ऐसे में पीड़िता ने घर पहुंचकर सारी घटना अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाबालिग का मेडिकल करवाया. साथ ही आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है.