झालावाड़. जिले में भारतीय जनता पार्टी ने चार टिकटों की घोषणा कर दी है. झालरापाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम घोषित किया है. इसके अलावा तीनों सीटों के भाजपा प्रत्याशियों का विरोध देखने को मिला है. पहले मनोहर थाना प्रत्याशी गोविंद रानीपुरिया और डग के कालू लाल मेघवाल का विरोध हुआ है. इसी क्रम में गुरुवार को खानपुर से विधायक नरेंद्र नागर को दोबारा टिकट देने का इसी सीट से टिकट मांग रहे पूर्व भाजपा विधायक अनिल जैन ने विरोध किया.
अनिल जैन का कहना है कि टिकट के दावेदारी उन्होंने भी जताई थी और वह सटीक प्रत्याशी भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. वसुंधरा राजे को मेरा टिकट नहीं कटवाना चाहिए था. अनिल जैन समर्थकों से कहते नजर आए कि उन्होंने कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह का बुरा नहीं किया है. उनके चुनाव में लगातार काम उनके लिए किया है. इसीलिए वह खानपुर सीट से नरेंद्र नागर का टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं. नरेंद्र नागर के पास यहां जन समर्थन नहीं है.
पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : झालावाड़ में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, सड़कों पर उतरे लोग
एक के विरोध में रैली, दूसरे को दिखाए काले झंडे: झालावाड़ जिले में बुधवार को डग विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कालू लाल मेघवाल का भी विरोध हुआ था. उन्हें काले झंडे क्षेत्र में दिखाए गए थे. इसके बाद बुधवार रात को मनोहरथाना में पूर्व विधायक गोविंद रानीपुरिया का भी विरोध देखने को मिला था. स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर जमकर नारेबाजी की. विरोध में कस्बे में रैली भी निकाली गई.
बागी होकर चुनाव लड़ चुके हैं अनिल जैन: अनिल जैन साल 2008 में खानपुर सीट से चुनाव जीते थे. इसके बाद 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वे नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दोबारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन 2018 में भी उन्हें टिकट नहीं मिला. अब 2023 में भी अभी टिकट उन्हें नहीं दिया गया है. ऐसे में अब विरोध जताने के लिए मैदान में उतर गए और गांव का दौरा भी शुरू कर दिया. समर्थको को एकजुट कर जन समर्थन भी ले रहे हैं.