ETV Bharat / state

झालावाड़ में मानसून हुआ मेहरबान, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान - jhalawar monsoon news and rain record

झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात से सुबह तक झमाझम बारिश से लोगों के साथ साथ किसान भी खासे खुश दिख रहे हैं. वहीं इस बारिश के बाद झीलों से पानी का बहाव भी शुरू हो गया है. जिसे देखने के लिए लोग झील के पास आ रहे हैं.

Rain in jhalawar
मानसून हुआ मेहरबान
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 1:50 PM IST

झालावाड़. जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में देर रात से ही मानसून जमकर मेहरबान हुआ और झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों के नदी नालों में पानी बहने लगा है, तो वहीं कई तालाबों में पानी आने से लहरें चलने लगी है. उधर अपनी फसलों के मुरझाने को लेकर चिंतित किसानों के चेहरे भी देर रात हुई बारिश के बाद खिले खिले दिख रहे हैं. बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिल गया है.

उधर झालावाड़ शहर के खंडीया तालाब में भी चादर चलने लगी है, जिसे देखने भी बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं. राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में इस बार मानसून की बेरुखी का लोगों को सामना करना पड़ा. बीते एक पखवाड़े से बारिश थम सी गई थी. ऐसे में जिले के विभिन्न कस्बों में लोग अपने लोक देवता घास भैरू की सवारी निकालकर इंद्रदेव को मनाने के प्रयास कर रहे थे. तो वहीं बारिश को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी टोटके शुरू हो गए थे. लोगों ने घरों के बाहर जंगल में जाकर खाना बनाया और उज्जैयनी मनाई.

पढ़ें Weather Forecast : राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभान ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानिए अब कैसी रहेगी स्थिति

इससे शायद लोगों की परेशानियों को देख इंद्रदेव को भी तरस आ गया और देर रात झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में भी झमाझम बारिश हुई. झालावाड़ जिला मुख्यालय पर देर रात से सुबह तक 102 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते शहर के खंडिया तालाब की चादर छलक गई. वहीं उधर शहर का नया तालाब और लोटियाझर में भी झरना बहने लगा हैं. ऐसे में शहर के युवा भी आज रविवार का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. उधर बारिश की बेरुखी से किसान भी चिंतित थे क्योंकि उन्हें फसलों के मुरझाने का डर सता रहा था. ऐसे में देर रात हुई झमाझम बारिश से किसानों के भी चेहरे भी खिल उठे हैं. खेतो में खड़ी और मुरझाती फसलों को भी जीवनदान मिल गया है. झालावाड़ जिले में अभी तक कुल औसत 516 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो अन्य वर्षो के मुकाबले कम है.

पढ़ें Crops Damaged in Jhalawar: फसल खराबे की भरपाई करेगी बीमा कंपनियां, 72 घण्टे में देनी होगी सूचना

झालावाड़. जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में देर रात से ही मानसून जमकर मेहरबान हुआ और झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों के नदी नालों में पानी बहने लगा है, तो वहीं कई तालाबों में पानी आने से लहरें चलने लगी है. उधर अपनी फसलों के मुरझाने को लेकर चिंतित किसानों के चेहरे भी देर रात हुई बारिश के बाद खिले खिले दिख रहे हैं. बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिल गया है.

उधर झालावाड़ शहर के खंडीया तालाब में भी चादर चलने लगी है, जिसे देखने भी बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं. राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में इस बार मानसून की बेरुखी का लोगों को सामना करना पड़ा. बीते एक पखवाड़े से बारिश थम सी गई थी. ऐसे में जिले के विभिन्न कस्बों में लोग अपने लोक देवता घास भैरू की सवारी निकालकर इंद्रदेव को मनाने के प्रयास कर रहे थे. तो वहीं बारिश को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी टोटके शुरू हो गए थे. लोगों ने घरों के बाहर जंगल में जाकर खाना बनाया और उज्जैयनी मनाई.

पढ़ें Weather Forecast : राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभान ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानिए अब कैसी रहेगी स्थिति

इससे शायद लोगों की परेशानियों को देख इंद्रदेव को भी तरस आ गया और देर रात झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कस्बों में भी झमाझम बारिश हुई. झालावाड़ जिला मुख्यालय पर देर रात से सुबह तक 102 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते शहर के खंडिया तालाब की चादर छलक गई. वहीं उधर शहर का नया तालाब और लोटियाझर में भी झरना बहने लगा हैं. ऐसे में शहर के युवा भी आज रविवार का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. उधर बारिश की बेरुखी से किसान भी चिंतित थे क्योंकि उन्हें फसलों के मुरझाने का डर सता रहा था. ऐसे में देर रात हुई झमाझम बारिश से किसानों के भी चेहरे भी खिल उठे हैं. खेतो में खड़ी और मुरझाती फसलों को भी जीवनदान मिल गया है. झालावाड़ जिले में अभी तक कुल औसत 516 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो अन्य वर्षो के मुकाबले कम है.

पढ़ें Crops Damaged in Jhalawar: फसल खराबे की भरपाई करेगी बीमा कंपनियां, 72 घण्टे में देनी होगी सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.