ETV Bharat / state

झालावाड़ः अकलेरा में भारी बारिश से नुकसान, कहीं मकान पर तो कहीं सड़क पर गिरे पेड़

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:52 PM IST

इन दिनों प्रदेश में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. सभी लोग इस गर्मी से परेशान है. ऐसे में झालावाड़ के अकलेरा में शनिवार को अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वहीं इस बारिश से जहां क्षेत्र वासियों को राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई जगह पर पेड़-पौधे जमीन पर गिरकर धराशाई हो गए.

तेज हवाओं से पेड़-पौधे हुए धराशाई, Trees fall by strong winds
अकलेरा में बारिश ने मचाई खलबली

अकलेरा (झालावाड़). जिले के थरोल गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला. जिससे शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही बारिश से गांव-ढाणी और शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

बारिश से गर्मी से निजात मिली

जिले में बीते 2 दिनों से बादलों के छाए रहने के बाद शनिवार दोपहर 4 बजे के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो हुई. जिसके बाद करीबन आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. जिससे गांव, ढाणी और शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही सड़कें पानी से तरबतर हो गई.

वहीं अचानक हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से क्षेत्र में बादल छाए हुए थे और कभी-कभार हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में शनिवार दोपहर को अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वहीं गांव-ढाणी और कस्बों में घरों की छतों पर लगे हुए टीन शेड, सौर ऊर्जा पैनल नीचे गिर गए, तो कहीं सड़क मार्गों पर पेड़ तेज हवाओं के साथ जमीन पर गिर कर धराशाई हो गए.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

मकान पर गिरा पेड़

जिले के थरोल गांव में तीन मकानों पर पेड़ गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस हादसे में सभी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. सभी परिवार सुरक्षित है. घर का पूरा नक्शा कच्चा मकान होने के कारण पूरा मकान ढह गया, तेज हवा आंधी के कारण पेड़ मकान पर गिर गया था. जिससे ये हादसा हुआ.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के थरोल गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला. जिससे शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही बारिश से गांव-ढाणी और शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली.

बारिश से गर्मी से निजात मिली

जिले में बीते 2 दिनों से बादलों के छाए रहने के बाद शनिवार दोपहर 4 बजे के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो हुई. जिसके बाद करीबन आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. जिससे गांव, ढाणी और शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही सड़कें पानी से तरबतर हो गई.

वहीं अचानक हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से क्षेत्र में बादल छाए हुए थे और कभी-कभार हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में शनिवार दोपहर को अचानक से मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वहीं गांव-ढाणी और कस्बों में घरों की छतों पर लगे हुए टीन शेड, सौर ऊर्जा पैनल नीचे गिर गए, तो कहीं सड़क मार्गों पर पेड़ तेज हवाओं के साथ जमीन पर गिर कर धराशाई हो गए.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

मकान पर गिरा पेड़

जिले के थरोल गांव में तीन मकानों पर पेड़ गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस हादसे में सभी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया. सभी परिवार सुरक्षित है. घर का पूरा नक्शा कच्चा मकान होने के कारण पूरा मकान ढह गया, तेज हवा आंधी के कारण पेड़ मकान पर गिर गया था. जिससे ये हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.