झालावाड़. कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए संकट के हालातों में सभी ओर से सहायता के हाथ बढ़ रहे हैं. जहां कई संगठन लोगों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. वहीं कई लोग भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ में कुछ ऐसे लोग भी गरीबों की सहायता के लिए आगे आएं हैं, जिनसे कम ही अपेक्षा की जाती है. हम बात कर रहे हैं झालावाड़ के सेंट्रल जेल के बंदियों की.
झालावाड़ सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के द्वारा भोजन बनाया जा रहा है, ताकि इस संकट के दौर में कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति भूखा ना रहें. ऐसे में जेल प्रशासन बंदियों द्वारा बनाया गया भोजन गरीबों के बीच में निःशुल्क वितरित कर रहा है.
यह भी पढे़ं : भारत-नेपाल सीमा पर फंसे हजारों मजदूर, भूखे-प्यासे बैठे लोग
जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया और भारत इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस मुश्किल वक्त में गरीबों की सहायता के लिए संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए. इसी को देखते हुए जेल में बंद कैदियों से खाना बनाया. जो हमारे जेल स्टाफ के द्वारा वितरित किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. भोजन वितरण में हम सब्जी व चपाती लोगों को खिला रहे हैं और जब तक हमसे बन पड़ेगा तब तक हम गरीबों के बीच इसी तरह से सेवा का कार्य करते रहेंगे.