झालावाड़. खान एवं गोपालन मंत्री तथा झालावाड़ के प्रभारी बनाए गए प्रमोद जैन भाया आज झालावाड़ (Pramod Jain Bhaya in Jhalawar) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब केंद्र सरकार एक राजनीतिक दल को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस को महंगाई को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद अब जयपुर में उन्हें यह प्रदर्शन (Mehangai Hatao rally in Jaipur) करना पड़ रहा है.
पढ़ें: Jhalawar Police in Action: 4 पिस्टल, 8 देशी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
जयपुर में होने वाली महंगाई विरोधी रैली को लेकर भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के जयपुर पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान प्रेस से बातचीत में मंत्री ने कहा कि जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में रहेगी. विकास कार्यों में भ्रष्टाचार या धांधली किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्रमोद जैन भाया के झालावाड़ पहुंचने पर उनका कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद झालावाड़ सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. झालावाड सर्किट हाउस में प्रमोद जैन भाया ने जिला स्तरीय अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक लेकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.