ETV Bharat / state

झालावाड़: बकायादारों के काटे बिजली के कनेक्शन, एक दर्जन से अधिक गांवों में छाया अंधेरा - Jhalawar Hindi News

झालावाड़ के कामखेड़ा क्षेत्र में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने बंदा जागीर खजूरी जागीर सूल्या जागीर के तीन गांवों की बिजली सामूहिक रूप से काट दी है. बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है.

Jhalawar News, झालावाड़ न्यूज
कामखेड़ा क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटे
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:54 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). कामखेड़ा क्षेत्र में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने बंदा जागीर खजूरी जागीर सूल्या जागीर के तीन गांवों की बिजली सामूहिक रूप से काट दी है. बिजली कटते ही तीन गांव अंधेरे में डूब गए हैं. बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. विभाग में एक साथ 3 गांवों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. लिहाजा, ग्रामीण अंधेरे में हैं.

बिजली विभाग के अभियंता और पुलिस की उपस्थिति में गांवों के ट्रांसफार्मर तक जाने वाली लाइन को काटा गया है. जेई ने बताया कि इन प्रत्येक गांव में लगभग ढाई सौ कनेक्शन थे. गांव के सभी बिजली उपभोक्ता पिछले कई साल से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे. प्रति बिजली कनेक्शन करीब 20 हजार से 40 हजार रुपए तक की बिजली बिल बकाया है. ज‌ई ने बताया कि जब तक बिजली बिल जमा नहीं हो जाता इन गांव के बिजली कनेक्शन कटे रहेंगे.

यह भी पढ़ें. सीकर में 15000 के इनामी बदमाश से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहर थाना की टीम ने अधिशाषी अभियंता आर के सिंह जी और कनिष्ठ अभियंता रणधीर कुमार के नेतृत्व में कामखेड़ा पुलिस दल और टीम के साथ बकाया वसूली अभियान के तहत कामखेड़ा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया. जिसमें खेजड़ा, देवरी, बंदा जागीर और बंबूलिया गांवों में अलग-अलग उपभोक्ताओं पर 42 लाख रूपये बकाया होने पर सिंगल फेज के 5 KVA के 3 और 16 KVA के 9 कुल 12 ट्रांसफार्मर उतारे गए.

कनिष्ठ अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कारवाई क्षेत्र में अब प्रतिदिन जारी रहेगी. उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने बकाया बिल समय से जमा करवाए. जिससे उन्हे निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई मिले. टीम में फीडर इंचार्ज नवल मीणा, जयप्रकाश, रामपाल, शोभाराम, कौशल, हंसराज, सुरेश, लोकेश गोत्तम, दिनेश गाडरी चंद्रजीत जांगिड़, कमलेश लोधा, जितेंद्र ,दिनेश मेघवाल,बीरम, विक्रम सिंह, मंशाराम समस्त FRT कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.