झालावाड़. जिला कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. मामले को लेकर कोतवाली थानेदार मुरलीधर नागर ने बताया कि झालावाड़ शहर की खंडिया कॉलोनी में गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहां पर पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी. कॉलोनी में गरबा पूरा हो जाने के बाद भी गरबा मण्डल के लोगों के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था.
थानेदार ने बताया कि देर रात होने की वजह से हेड कांस्टेबल ने DJ को बंद करवाना चाहा. गरबा मण्डल के सदस्यों ने डीजे बन्द करने से मना कर दिया और बहस करने लगे. कांस्टेबल ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन गरबा मंडल के लोग नहीं माने. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की.
ये भी पढ़ें: मंदी के बीच मोदी के मंत्री शेखावत का बयान, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत की है
आरोपी यही नहीं रुके मारपीट करने के बाद उन्होंने कांस्टेबल की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने गरबा मंडल के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.