झालावाड़. शहर में लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना करवाने और कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च और जागरूकता रैली निकाली गई. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एडिशनल एसपी राजेश यादव के नेतृत्व में या फ्लैग मार्च और जागरूकता रैली निकाली गई. पुलिस ने इस दौरान कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी भी सुनिश्चित की गई.
ये पढ़ें: पालीः सोजत के मंडला गांव में दंपत्ति सहित 2 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि फ्लैग मार्च शहर के मामा भांजा चौराहे से शुरू हुआ, जो मंगलपुरा, चंदा महाराज की पुलिया, बड़ा बाजार, मोटर गैराज से होते हुए खानपुर रोड पर खंड्या कॉलोनी में जाकर सम्पन्न हुआ. फ्लैग मार्च में 1 दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन और तीन दर्जन मोटरसाइकिलें सम्मिलित रही. इस दौरान कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लोगों ने घर की छतों से तालियां बजा कर और पुष्प वर्षा कर फ्लैग मार्च का स्वागत किया.