झालावाड़. शहर की खंडिया कॉलोनी में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवक की तार से गला घोंटकर हत्या कर उसे आत्महत्या देने का प्रयास किया था. ऐसे में अब पुलिस ने आरोपी का पर्दाफाश कर दिया है.
कोतवाली थाने के सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि गत 9 नवंबर को झालावाड़ की खंडिया कॉलोनी के रहने वाले छोटूलाल ने अपने 25 वर्षीय विवाहित पुत्र रामजीलाल की फांसी लगाने से मौत होने का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
पढ़ें- भरतपुर: रास्ते के विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि मामले में अनुसंधान करने पर सामने आया कि बारां जिले के मांगरोल कस्बे के रहने वाले अजय के मृतक रामजी लाल की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध थे. इसकी जानकारी मिलने पर मृतक रामजीलाल काफी गुस्से में था और अवैध संबंधों के रास्ते में रोड़ा बन रहा था. जिसके चलते दोनों ने षड्यंत्र रचते हुए रामजी लाल की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी और उस को आत्महत्या का रूप दे दिया. ऐसे में पुलिस ने हत्या के आरोप में अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में मृतक की पत्नी की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है.