डग (झालावाड़). जिले की गंगधार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोमेला कस्बे में हुई 15 लाख की लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश किया. इसके साथ ही पुलिस ने लूट की रकम को भी बरामद कर लिया. घटना के मुताबिक चौमहला कस्बे के व्यापारी पारसमल प्रकाश चंद जैन की दुकान पर बैंक से लाए हुए 15 लाख रुपए से भरा बैग रखा था. जिसके कुछ देर बाद बैग नहीं मिलने पर प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज में बैग चोरी होने की खबर लगी थी.
पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा ने बताया कि फरियादी संजय कुमार जैन ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी दुकान से 15 लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात नाबालिग उठाकर भाग गया. जिसके बाद गंगधार थानाधिकारी कल्याण सिंह ने टीम गठित कर कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें वही नाबालिग लड़का जो गोदाम से रुपए से भरा बैग लेकर भागा था फुटेज में पाया गया.
पढ़ेंः झालावाड़: व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े लूट की वारदात, 15 लाख से भरा बैग ले गए चोर
इस आधार पर साइबर सेल में मुखबिर से फोटो की पहचान करवाई गई. जिसमें पीड़ित की दुकान के पास एक ऑल्टो कार आकर रुकी और उसमें से 2 लोग उतरे. पहले आरोपी की पहचान जैकी पुत्र उमराव सिंह निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आरोपी नाबलिग जिसकी पहचान नहीं हो पाई. इस पूरे मामले के बाद थानाधिकारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में एक टीम मध्यप्रदेश के राजगढ़ पहुंची. जहां पुलिस को एक स्कूल में रखी अलमारी के अंदर से नोटों से भरा बैग मिला. बैग में पुलिस को कुल 13 लाख 50 हजार रुपए मिले. हालांकि दोनों आरोपी अभी फरार है.