झालावाड़. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में कार्यकाल कार्य वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. पंचायत सहायकों का कहना है कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक आदेश निकाला है. जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत अब से पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान निजी आय से करें. जबकि राजस्थान की अधिकतर ग्राम पंचायतों में निजी आय है ही नहीं.
ऐसे में पंचायत सहायकों के सामने कार्यकाल वृद्धि होना भी मुश्किल हो गया है. पंचायत सहायकों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था. ऐसे में कांग्रेस को अपना वादा निभाते हुए पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए और पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान निजी आय से ना करके पूर्व की भांति अन्य किसी मद जैसे SFC और FFC से करवाया जाए.
पढ़ें- अजमेर: भारतीय किसान संघ 28 जुलाई से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा आंदोलन
पंचायत सहायकों की मांग है कि किसी भी पंचायत सहायक को ग्राम विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी की ओर से ना हटाया जाए और पंचायत सहायकों का कार्यकाल निजी आय से ना होने पर भी उनके कार्यकाल में वृद्धि की जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो उनकी ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.