मनोहरथाना (झालावाड़). कामखेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया, रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने कामखेड़ा थाना क्षेत्र के देवरी जागीर निवासी राम कल्याण (38) पिता रंगलाल मीणा के पास रोककर तलाशी ली. ऐसे में उसके पास से देशी कट्टा मिला, जिसे जब्त कर लिया है.
बता दें, आरोपी राम कल्याण कामखेड़ा थाना क्षेत्र के देवरी जागीर गांव निवासी है, जिसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर अनुसंधान जारी है. आरोपी आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य मामलों में लिप्त तो नहीं.
यह भी पढ़ें: खोह थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कलेक्टर ने ली ब्लॉक स्तरीय जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों की बैठक
भवानीमंडी और डग पंचायत समिति क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने कोविड-19 से संबंधित आगामी 2-3 माह की तैयारियों को लेकर उनसे चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन के क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाने के लिए राज्य सरकार और भामाशाहों की ओर से संयुक्त रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से भवानीमंडी में 50 बेड, डग में 35 और चौमेहला में राजस्थान टेक्सटाइल मिल के सौजन्य से 35 बेड के ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट आगामी दो से तीन महीनों में लगेंगे.