अकलेरा (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में श्रमिकों को ले जा रही एक पिकअप पलट गई. हादसे में करीब 36 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई गंभीर बताई जा रहे हैं. घायलों को रोडवेज बस द्वारा अकलेरा चिकित्सालय लाया गया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. गंभीर घायलों को रेफर भी किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक कामखेड़ा थाना क्षेत्र के बासखेड़ी पुलिया के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें सवार श्रमिकों को चोटें लगी हैं. पिकअप में करीब 40 से 50 श्रमिक सवार थे. घायलों को मनोहरथाना की तरफ से आ रही रोडवेज बस के परिचालक और चालक ने बस में बिठाया और अकलेरा अस्पताल लेकर पहुंचे.
रोडवेज से लाकर करीब 36 घायलों को अकलेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी श्रमिक चांदपुरा भीलान, बिशनखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. जो कामखेड़ा की तरफ सोयाबीन काटने गए थे. जहां से वापस लौट रहे थे कि हादसा हो गया.
पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा : उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने RAF की भेजी दो टुकड़ियां
गौरतलब है कि पिकअप में अवैध रूप से क्षमता से अधिक लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप में लगभग 50 लोग सवार थे. किसी जानवर को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ऐसे में आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने श्रमिकों की मदद की. कई श्रमिकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. अधिक गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जा सकता है. हादसे की सूचना सुनकर गंभीर घायलों के परिजन अस्पतालों में पहुंचे.