कोटा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन आज राजस्थान में है. दूसरे दिन CWC सदस्य रघुवीर मीणा अचानक गिर गए. यात्रा के रायपुर से निकलने के बाद वे पैदल चल रहे थे और अचानक उनका जूता खुल गया. जूते को दोबारा पहनने के दौरान पीछे से यात्रा में शामिल लोगों का धक्का उन्हें लग गया. इसके चलते बैलेंस उनका बिगड़ गया और गिर गए. जिसके बाद उनके साथ चल रहे अन्य मंत्रियों, विधायकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला है.
हालांकि उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसमें दर्द भी हो रहा था. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय के इमरजेंसी में लाया गया है. जहां पर उनके एक्स-रे व अन्य जांच करवाई गई है. जिसमें उनके बाएं हाथ के बीच की उंगली में फैक्चर होना सामने आया है. बाद में चिकित्सकों ने उन्हें माइनर ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बाएं हाथ मे प्लास्टर लगाया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया है.
पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका ने की राहुल से मुलाकात
झालावाड़ से शुरू हुई यात्रा- भोर में यात्रा झालावाड़ के काली तलाई से निकली (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संग कई दिग्गज दिखे. जानकारी के मुताबिक राहुल एक दिन में 34 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. अब तक भारत जोड़ो यात्रा में औसतन रोज 25 किलोमीटर का सफर तय होता है, लेकिन राजस्थान में अब स्पीड बढ़ाई जा रही है. गहलोत-पायलट, दोनों के समर्थक यात्रा में भाग ले रहे हैं.