ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर झालावाड़ में आयोजित हुए कई धार्मिक कार्यक्रम - राजस्थान न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान पूरे देश में उत्साह का माहौल रहा. कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. झालावाड़ में अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए. लोगों ने आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर भी खुशी प्रकट की.

religious programs, राम मंदिर, भूमि पूजन, झालावाड़ न्यूज़
झालावाड़ में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हुए कई धार्मिक कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:58 PM IST

झालावाड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल रहा. देशभर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर झालावाड़ जिले में अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. साथ ही लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी.

झालावाड़ में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हुए कई धार्मिक कार्यक्रम

पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

झालावाड़ के मंगलपुरा बाजार में व्यापार समिति के सदस्यों ने राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया. साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर बधाई भी दी. वहीं, झालावाड़ शहर सहित जिले में कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न किए गए.

पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भीलवाड़ा में दिखा लोगों का उत्साह, शहीद कार सेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

जिले में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान लोगों ने कई जगहों पर रामधुनी के कार्यक्रम किए. साथ ही कई जगहों पर अखंड ज्योत जलाते हुए भगवान राम की पूजा-अर्चना की. भूमि पूजन के अवसर पर लोगों के द्वारा आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाकर खुशी प्रकट की गई.

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.

झालावाड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल रहा. देशभर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर झालावाड़ जिले में अनेक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. साथ ही लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी.

झालावाड़ में राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान हुए कई धार्मिक कार्यक्रम

पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...42 RPS अधिकारी, 21 ASP और 21 DYSP इधर से उधर

झालावाड़ के मंगलपुरा बाजार में व्यापार समिति के सदस्यों ने राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया. साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर बधाई भी दी. वहीं, झालावाड़ शहर सहित जिले में कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न किए गए.

पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भीलवाड़ा में दिखा लोगों का उत्साह, शहीद कार सेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

जिले में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान लोगों ने कई जगहों पर रामधुनी के कार्यक्रम किए. साथ ही कई जगहों पर अखंड ज्योत जलाते हुए भगवान राम की पूजा-अर्चना की. भूमि पूजन के अवसर पर लोगों के द्वारा आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाकर खुशी प्रकट की गई.

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.