झालावाड़. कोटा एसीबी की टीम ने झालावाड़ में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी और उसके दलाल राम चौधरी को कोटा एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. इंस्पेक्टर की ओर से शराब ठेके के मालिक से दलाल के माध्यम से मासिक बंदी के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी.
कोटा एसीबी की एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ने कोटा कार्यालय में शिकायत दी थी कि आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दलाल के माध्यम से शराब के ठेके के लिए मासिक बन्दी के रूप में 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. ऐसे में परिवादी के 5 ठेके हैं, जिसके कारण उसे 50 हजार रुपए देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि ऐसे में गुरुवार को वह दलाल के माध्यम से आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए की रिश्वत देने आया था, तभी कोटा एसीबी की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया.
शेखावत ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपए मासिक बंदी के रूप में देने के लिए परिवादी पर लगातार दबाव बनवाया जा रहा था. जिससे परेशान होकर परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसका सत्यापन होने पर एसीबी ने गुरुवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी व उसके दलाल राम चौधरी को ट्रैप किया है.