झालावाड़. जिला प्रशासन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए जैव विविधता उत्सव समाप्त हो गया है. जिसका समापन समारोह कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक राजीव कपूर ने कहा, कि जैव विविधता ना सिर्फ मानव जीवन के लिए बल्कि संसार के सभी प्राणियों के लिए जरूरी है. अगर अभी इसे नहीं बचाया गया, तो पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व भी नहीं रहेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केवीके के अध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक अर्जुन कुमार वर्मा ने कहा, कि जैव विविधता उत्सव के आयोजन से झालावाड़ के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. जिस प्रकार जैव विविधता की जरूरत है, उसी प्रकार कृषि में भी विविधता की जरूरत है.
पढ़ें. पर्यटन विकास में मीडिया और जनता दोनों की अहम भूमिका : पर्यटन मंत्री
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश मेहरा ने कहा, कि राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिले झालावाड़ में जैव विविधता वाला जिला बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं. झालावाड़ की विरासत को आय अर्जित करने के लिए व्यवस्थित पर्यटन मॉडल तैयार करना होगा. वहीं समापन समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी भी किया गया.