झालावाड़. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व झालरापाटन से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे ने बड़े अंतर से कांग्रेस के रामलाल चौहान को चुनाव हरा दिया है. वहीं, प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. झालरापाटन हाड़ौती की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी, क्योंकि यहां से वसुंधरा राजे मैदान में थीं. सबसे खास बात ये रही कि राजे ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं, जो आखिरी राउंड तक कायम रही. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को 53193 मतों के अंतर से पराजित किया है. राजे को कुल 138831 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 85638 मत हासिल हुए.
हालांकि, इस बार के चुनाव में भाजपा ने सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी. बावजूद इसके प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादू चला. उन्होंने इस बार चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करीब 60 से अधिक रैलियों को संबोधित किया था. ऐसे में उनके कई समर्थक प्रत्याशी विजय हुए हैं. ऐसे में अब सबकी नजर आगामी 8 दिसंबर को होने वाली भाजपा की बैठक पर टिकी है, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय होना है.
इसे भी पढ़ें - Bikaner, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : खाजूवाला सीट पर भाजपा का कब्जा, गोविंद राम मेघवाल हारे
राजे ने 53193 मतों से जीता चुनाव : वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान को करीब 53193 मतों के अंतर से पराजित किया है. राजे पोस्टल बैलेट की गणना से ही लगातार आगे चल रही थीं, जो आखिरी चरण तक कायम रहा. इधर, झालावाड़ जिले की अन्य सीटों पर भी वसुंधरा राजे का प्रभाव साफ दिखाई दिया. मनोहरथाना और डग सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद रानीपुरिया और कालूराम मेघवाल भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.