झालावाड़. जिला और झालरापाटन शहर कोरोना मुक्त हो गया है. ऐसे में कोरोना से सभी मरीज के ठीक हो जाने बाद आमजन में जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसे नवनियुक्त जिला कलेक्टर निकिया गोहएन ने मिनी सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस विभाग ने कोरोना जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली. जागरूकता रैली मिनी सचिवालय से रवाना होकर झालावाड़ शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए कोतवाली थाने पहुंची. जिसके बाद कोतवाली से रैली झालरापाटन शहर के बाजारों से होती हुई झालरापाटन थाने पर आकर समाप्त हुई. जागरूकता रैली में आधा दर्जन चौपहिया वाहन और तीन दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें शामिल हुई. जिन्होंने पोस्टर्स के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें. झालावाड़: कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर को किया गया बंद
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि झालावाड़ शहर व झालरापाटन शहर कोरोना से मुक्त हो गया है. यहां पर एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं बचा है. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस के द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली जा रही है.
जिसके माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं. जिससे शहरी क्षेत्रों में कोरोना के नए केस सामने नहीं आए और लोग सावधानी बरतें. यादव ने बताया कि प्रदेश व देश में अभी भी तेज गति से कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में जागरूकता से ही संक्रमण को रोका जा सकता.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, उपखंड अधिकारी हरविंदर सिंह ढिल्लन, पुलिस उपाधीक्षक गोविंद सिंह बारहट सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.