झालावाड़. जिले के रेड जोन में आने के बाद लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में झालावाड़ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस ने इस दौरान कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी भी सुनिश्चित की गई.
झालावाड़ पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने झालावाड़ को रेड जोन में रखा है. ऐसे में क्षेत्र में लॉकडाउन की सख्ती से पालना हो साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी बनाये रखने के लिए झालावाड़ शहर में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद करौली का लाल, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व
फ्लैग मार्च शहर के मामा भांजा चौराहे से शुरू हुआ जो संजय कॉलोनी, ईदगाह, तबेला रोड, बड़ा बाजार, पुरानी जेल रोड, गढ़ परिसर से होते हुए खानपुर रोड पर खंड्या कॉलोनी में जाकर सम्पन्न हुआ. फ्लैग मार्च में 1 दर्जन से अधिक चौपहिया वाहन और तीन दर्जन बाइक शामिल रहीं.
इस दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए समझाइश की गई. कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लोगों ने घर की छतों से तालियां बजाकर और पुष्प वर्षा कर फ्लैग मार्च का स्वागत किया. साथ ही इस दौरान कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी भी की गई.