ETV Bharat / state

झालावाड़ के किसान का कमाल, कृषि उपकरणों से तैयार किया सैनिटाइजर रूम, लागत 10 से 15 हजार रु.

झालावाड़ के एक किसान ने कृषि उपकरण का इस्तेमाल करते हुए सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया है. वहीं झालावाड़ नगर परिषद ने इनसे शहर में 15 स्थानों पर इस रूम को बनाए जाने की मांग की है.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
किसान ने बनाया सैनिटाइजर रूम
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:04 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन कस्बे के रविंद्र स्वामी नाम के किसान ने कृषि उपकरणों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. ये सैनिटाइजर रूम झालरापाटन थाने और परकोटे के सभी दरवाजों पर भी लगाए गए हैं. जिससे आने-जाने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सकें.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
खुद को सैनिटाइज करता व्यक्ति

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढने में लगी हुई है. ऐसे में बचाव को ही फिलहाल, कोरोना का उपचार माना जा रहा है. बचाव में मास्क और सैनिटाइजर सबसे कारगर हथियार साबित हो रहे हैं. ऐसे में जिले के एक किसान ने कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम का ही निर्माण किया है. इस किसान का नाम है रविंद्र स्वामी जो कि झालरापाटन कस्बे के रहने वाले हैं.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
पुलिस थाने का बाहर बना सैनिटाइजर रूम

रविन्द्र पॉली हाउस के माध्यम से खेती का कार्य करते हैं. ऐसे में इन्होंने कृषि यंत्रों जिनमें फॉगिंग सिस्टम, फव्वारे, पाइप नल व टंकी का प्रयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. जिसमें से जो भी व्यक्ति गुजरेगा, वह पूरी तरह से सैनिटाइज होकर निकलेगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कम होगा.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
सैनिटाइजर रूम परकोटे के मुख्य दरवाजे पर लगे हैं

सबसे पहले कॉलोनी में बनाया सैनिटाइजर रूम

रविंद्र ने सबसे पहले अपनी कॉलोनी के लिए सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया था. इनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आया. जिसके बाद झालरापाटन नगर पालिका ने भी इनसे और सैनिटाइजर रूम बनाने का आग्रह किया. ऐसे में ये अब तक 6 सैनिटाइजर रूम बना चुके हैं. जिनको इन्होंने झालरापाटन परकोटे के सभी मुख्य दरवाजों पर लगाए हैं.

किसान ने बनाया सैनिटाइजर रूम

सैनिटाइजर रूम की लागत 10-15 हजार

इसके अलावा एक सैनिटाइजर रूम इन्होंने झालरापाटन थाने में भी लगाया है. एक सैनिटाइजर रूम में दिनभर में करीब 300 लीटर के एक टैंक की आवश्यकता होती है. सैनिटाइजर रूम की लागत को लेकर किसान ने बताया कि जहां पर वह दरवाजों का उपयोग कर रहे हैं. वहां इनकी लागत 10 हजार रुपये तक आ रही है. वहीं थाने में लगाए गए सैनिटाइजर रूम की लागत 15 हजार तक है.

नगर परिषद ने 15 सैनिटाइजर लगाने की मांग

फिलहाल, उन्होंने 6 सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया है. इसके अलावा उनको 15 सैनिटाइजर रूम झालावाड़ नगर परिषद ने शहर में लगाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी उनके पास आर्डर आ रहे हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो पहुंचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर रूम में से गुजरते वक्त कुछ सावधानी भी रखनी जरूरी है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ के लिए आई राहत की खबर, 14 में से 5 लोगों की दूसरी रिपोर्ट आयी कोरोना नेगेटिव

जिसमें हाथों को ऊपर रखकर चलें, आंखों को या तो बंद कर ले या सिर को नीचे करके चले, फुल स्लीव की शर्ट पहनें या पूरे शरीर को ढक कर चलें. जिससे सैनिटाइजर का स्किन और आंखों में असर ना हो.

झालावाड़. झालरापाटन कस्बे के रविंद्र स्वामी नाम के किसान ने कृषि उपकरणों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. ये सैनिटाइजर रूम झालरापाटन थाने और परकोटे के सभी दरवाजों पर भी लगाए गए हैं. जिससे आने-जाने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सकें.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
खुद को सैनिटाइज करता व्यक्ति

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढने में लगी हुई है. ऐसे में बचाव को ही फिलहाल, कोरोना का उपचार माना जा रहा है. बचाव में मास्क और सैनिटाइजर सबसे कारगर हथियार साबित हो रहे हैं. ऐसे में जिले के एक किसान ने कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम का ही निर्माण किया है. इस किसान का नाम है रविंद्र स्वामी जो कि झालरापाटन कस्बे के रहने वाले हैं.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
पुलिस थाने का बाहर बना सैनिटाइजर रूम

रविन्द्र पॉली हाउस के माध्यम से खेती का कार्य करते हैं. ऐसे में इन्होंने कृषि यंत्रों जिनमें फॉगिंग सिस्टम, फव्वारे, पाइप नल व टंकी का प्रयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. जिसमें से जो भी व्यक्ति गुजरेगा, वह पूरी तरह से सैनिटाइज होकर निकलेगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कम होगा.

Jhalawar news सैनिटाइजर रूम
सैनिटाइजर रूम परकोटे के मुख्य दरवाजे पर लगे हैं

सबसे पहले कॉलोनी में बनाया सैनिटाइजर रूम

रविंद्र ने सबसे पहले अपनी कॉलोनी के लिए सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया था. इनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आया. जिसके बाद झालरापाटन नगर पालिका ने भी इनसे और सैनिटाइजर रूम बनाने का आग्रह किया. ऐसे में ये अब तक 6 सैनिटाइजर रूम बना चुके हैं. जिनको इन्होंने झालरापाटन परकोटे के सभी मुख्य दरवाजों पर लगाए हैं.

किसान ने बनाया सैनिटाइजर रूम

सैनिटाइजर रूम की लागत 10-15 हजार

इसके अलावा एक सैनिटाइजर रूम इन्होंने झालरापाटन थाने में भी लगाया है. एक सैनिटाइजर रूम में दिनभर में करीब 300 लीटर के एक टैंक की आवश्यकता होती है. सैनिटाइजर रूम की लागत को लेकर किसान ने बताया कि जहां पर वह दरवाजों का उपयोग कर रहे हैं. वहां इनकी लागत 10 हजार रुपये तक आ रही है. वहीं थाने में लगाए गए सैनिटाइजर रूम की लागत 15 हजार तक है.

नगर परिषद ने 15 सैनिटाइजर लगाने की मांग

फिलहाल, उन्होंने 6 सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया है. इसके अलावा उनको 15 सैनिटाइजर रूम झालावाड़ नगर परिषद ने शहर में लगाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी उनके पास आर्डर आ रहे हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो पहुंचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर रूम में से गुजरते वक्त कुछ सावधानी भी रखनी जरूरी है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ के लिए आई राहत की खबर, 14 में से 5 लोगों की दूसरी रिपोर्ट आयी कोरोना नेगेटिव

जिसमें हाथों को ऊपर रखकर चलें, आंखों को या तो बंद कर ले या सिर को नीचे करके चले, फुल स्लीव की शर्ट पहनें या पूरे शरीर को ढक कर चलें. जिससे सैनिटाइजर का स्किन और आंखों में असर ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.