झालावाड़. जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. इस आफत भरी बारिश के कारण शहर के नदी नाले उफान पर है. ऐसे में झालावाड़ शहर के चंदा महाराज पुलिया के पास नाले के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव के चपेट में एक कार आ गई.
बताया जा रहा है कि कार पानी के तेज बहाव के कारण नाले के अंदर गिर गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से चालक को बचाया गया. दरअसल झालावाड़ के समराई निवासी नंदकिशोर पाटीदार किसी काम के चलते झालावाड़ में आया था. तभी भारी बारिश होने लगी ऐसे में वह चंदा महाराज पुलिया को पार कर रहा था लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसकी कार अनियंत्रित होकर नाले में बह गई.
पढ़े: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय
ऐसे में वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी के चालक को बाहर निकाल लिया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण गाड़ी अंदर चली गई थी. लेकिन चालक को बचा लिया गया है और पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पूलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला.