झालावाड़. जिले में राजपूत समाज के विरोध की वजह से सोमवार देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सोमवार दिन भर चली अटकलों और निजी जद्दोजहद को विराम दे दिया है. सोमवार देर रात मीडिया के साथ बातचीत में भाजपा के जिला संगठन प्रभारी छगन माहूर ने जिला अध्यक्ष के इस्तीफा देने की खबर की पुष्टि की.
बता दे कि पिछले दो दिनों से राजपूत समाज के लोग को भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उनके दबाव में सोमवार देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसकी पुष्टि एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला संगठन प्रभारी छगन माहूर ने की. प्रेस वार्ता में छगन माहूर ने बताया कि जिला अध्यक्ष संजय जैन ने जन भावनाओं को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि गत दिनों हुए सहकारी बैंक चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद राजपूत समाज उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इसको लेकर राजपूत समाज के लोग आंदोलित थे. लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है. जिसे वे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंपेंगे. इसके बाद ही वहां से फैसला होगा. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा व नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत मोंके पर उपस्थित थे.
दिन भर चला अटकलों का दौर : भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा सौंपने के पहले दिनभर अटकलों का दौर जारी रहा. सांसद कार्यालय के समीप चल रहे राजपूत समाज के धरना प्रदर्शन पर जमे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिन भर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना दी जा रही थी. जिसके बाद आखिरकार शाम को भाजपा से जुड़े हुए राजपूत समाज के लोगों का प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा. जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री जयदीप सिंह झाला, सरपंच अर्जुन सिंह गौड़, नगर परिषद चेयरमैन प्रदीप सिंह राजावत मौके पर पहुंचे. उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफा की जानकारी धरना स्थल पर बैठे लोगों को दी. लेकिन धरना स्थल पर बैठे राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष का लिखित इस्तीफा दिखाने मांग की. जिस पर बात बनती न देख प्रतिनिधिमंडल वहां से लौट गया.
पढ़ें राजस्थान के झालावाड़ में युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
देर रात तक धरना स्थल पर तैनात था पुलिस का जाप्ता : इधर सांसद कार्यालय के पास चल रहे हैं समाज के धरना स्थल पर देर रात तक पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. एहतियातन आरएसी के जवानों की तैनाती भी इस दौरान की गई. किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए मौके पर दो एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, देवेंद्र सिंह के साथ-साथ महावीर सिंह थाना कोतवाली झालावाड़, चंद्र ज्योति शर्मा झालरापाटन थाना अधिकारी भी देर रात तक धरना स्थल पर मौजूद रहे. वहीं एसडीएम मनीषा तिवारी भी देर रात तक धरनास्थल पर मौजूद रहीं.