झालावाड़. समग्र शिक्षा अभियान के डग ब्लॉक के कनिष्ठ अभियंता को एसीबी ने रिश्वत लेते ट्रैप किया. अभियंता को ट्रैप करने के बाद अब भ्रष्टाचार में संलिप्त तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी सीसीए-16 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जिले में समग्र शिक्षा अभियान के डग ब्लॉक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ चालानी आदेश और भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ सीसीए-16 के तहत कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ेंः झालावाड़ में 'भूतपूर्व सैनिक आश्रित वर्ष' के तहत शहीदों के परिजनों के लिए लगाया गया सहायता शिविर
एसीबी के एडिशनल एसपी भवानीशंकर मीना ने बताया कि 23 सितंबर को एसीबी की टीम में भवानीमंडी में समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता सुमेर सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. जिसके बाद एसीबी ने मामले की गहनता से जांच की तो इसमें समग्र शिक्षा अभियान के झालावाड़ मुख्य के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक आबिद खान, कनिष्ठ अभियंता रामचंद्र रेगर और सहायक अभियंता शिवलाल वर्मा भी संलिप्त पाए गए. जिस पर एसीबी ने एफआईआर दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुमति चाही थी.
पढ़ेंः झालावाड़ के अकलेरा और सीकर के खण्डेला में छात्राओं को वितरित की गई साइकिल
ऐसे में मुख्य आरोपी सुमेरसिंह जिसको ट्रैप किया गया था उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत चालानी आदेश प्राप्त हुए हैं जबकि बाकी तीन अन्य लोगों के खिलाफ सीसीए-16 के तहत विभागीय कार्यवाई करने के आदेश प्राप्त हुए हैं. मीणा ने बताया कि आदेशों के बाद उनके विभाग के तरफ से नियुक्त जांच अधिकारी की ओर से इस मामले में पूरी जांच की जाएगी. वहीं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर एक्शन लिया जाएगा.