झालावाड़. जिले के भवानी मंडी कस्बे में दस दिन पहले मंदिर से दर्शन करके लौट रहे हिस्ट्रीशीटर मोंटू जायसवाल पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हालांकि घटना में शामिल एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पढ़ें:PAK से आई हेरोइन तस्करी में शामिल कुख्यात तस्कर 'हलिया' गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भवानी मंडी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर ने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर हिस्ट्रीशीटर मोंटू जायसवाल पर फायरिंग करवाई थी. भवानीमंडी डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि 8 जून को कस्बे के हिस्ट्रीशीटर मोंटू जायसवाल कालवा स्थित हनुमान मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था, तभी मंदिर के बाहर घात लगाए बैठे दो युवकों ने उस पर गोली चलाई थी. हालांकि निशाना चूक जाने से मोंटू बाल-बाल बच गया था.
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई थी और दोनों बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ भीड़ का फायदा उठाकर बाइक से फरार होने में कामयाब रहे. इसके बाद मामले में पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर पर संदेह जताया जा रहा था, क्योंकि 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान मोंटू ने पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर को गोली मारकर घायल कर दिया था. ऐसे में हमले का बदला लेने के लिए रामलाल गुर्जर ने सुपारी देकर मोंटू को मारने की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.