झालावाड़. जिले के खानपुर थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर डकैती की योजना बनाते हुए पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध देशी कट्टा, कारतूस, हथियार व मिर्ची पाउडर भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पांचों बदमाश मेगा हाईवे के कंवल्दा जोड़ के पास सरकारी खंडहर भवन में छिपकर डकैती की योजना बना रहे थे. बदमाश खानपुर के ही मीणा पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले थे लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार की मंत्रिमंडल बैठक के लिए बुधवार का दिन तय, मंत्रियों को आवास पर रहने के निर्देश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आदतन अपराधी हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने डकैती के और भी कई मामलों की खुलासे की उम्मीद जताई है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.