ETV Bharat / state

झालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news

झालावाड़ में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों समेत अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Firing over Mutual dispute in Jhalawar
झालावाड़ में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 11:07 PM IST

झालावाड़. शहर के मोटर गैराज क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Firing in Jhalawar) है. इनमें से एक अवैध हथियार का तस्कर भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक भी जब्त किया है. घटना की जानकारी एसपी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि बुधवार देर शाम मोटर गैराज निवासी राकेश योगीराज ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि वह मोटर गैराज क्षेत्र में बने राम मंदिर के पास बैठा हुआ था कि तभी तीन बदमाश बाइक से आए और उनके साथ गाली-गलौच करने लगे. बदमाशों में मुख्य रूप से मनीष, पवन और सावन था. इस दौरान बाइक सवार मनीष और पूनम ने अपनी कमर से पिस्टल (Weapon smuggler arrested in Jhalawar) निकाल ली.

झालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

परिवादी पिस्टल देखकर भागने लगा. इतने में बदमाशों ने उसपर फायर कर (Firing over Mutual dispute in Jhalawar) दिया. परिवादी ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया. साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई. अपराधियों के असनावर कस्बे की ओर भागने का इनपुट मिलने पर पुलिस ने इकलेरा थाना अधिकारी गिरधर सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना अधिकारी आरोपियों की तलाश में निकल गए.

पढ़ें.भरतपुर में हाइवे पर फायरिंग, रंजिशन 3 युवकों पर हमला

रास्ते में बाइक सवार युवकों की पहचान होने पर थाना अधिकारी ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया. जिसमें दोनों युवकों भागने का (Accused arrested of firing in jhalawar) प्रयास करने लगे. जिसके बाद मौके से मनीष ओर पवन को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल सावन को भी पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले हथियार तस्कर रोमियो सरदार को भी गिरफ्तार किया है, जो एक हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.

आखिर क्या था अपराधियों का मोटिव : बुधवार देर शाम मोटर गैराज क्षेत्र में तीन युवकों ने राकेश योगीराज पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. ऐसा सामने आया है कि इन्होंने लगभग 2 साल पहले झालावाड़ के शनि मंदिर के पास हुए सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड में गवाहों को डरा धमका कर बयानों को बदलवाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है.

झालावाड़. शहर के मोटर गैराज क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Firing in Jhalawar) है. इनमें से एक अवैध हथियार का तस्कर भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त की गई दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक भी जब्त किया है. घटना की जानकारी एसपी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि बुधवार देर शाम मोटर गैराज निवासी राकेश योगीराज ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि वह मोटर गैराज क्षेत्र में बने राम मंदिर के पास बैठा हुआ था कि तभी तीन बदमाश बाइक से आए और उनके साथ गाली-गलौच करने लगे. बदमाशों में मुख्य रूप से मनीष, पवन और सावन था. इस दौरान बाइक सवार मनीष और पूनम ने अपनी कमर से पिस्टल (Weapon smuggler arrested in Jhalawar) निकाल ली.

झालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

परिवादी पिस्टल देखकर भागने लगा. इतने में बदमाशों ने उसपर फायर कर (Firing over Mutual dispute in Jhalawar) दिया. परिवादी ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया. साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई. अपराधियों के असनावर कस्बे की ओर भागने का इनपुट मिलने पर पुलिस ने इकलेरा थाना अधिकारी गिरधर सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना अधिकारी आरोपियों की तलाश में निकल गए.

पढ़ें.भरतपुर में हाइवे पर फायरिंग, रंजिशन 3 युवकों पर हमला

रास्ते में बाइक सवार युवकों की पहचान होने पर थाना अधिकारी ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया. जिसमें दोनों युवकों भागने का (Accused arrested of firing in jhalawar) प्रयास करने लगे. जिसके बाद मौके से मनीष ओर पवन को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल सावन को भी पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले हथियार तस्कर रोमियो सरदार को भी गिरफ्तार किया है, जो एक हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.

आखिर क्या था अपराधियों का मोटिव : बुधवार देर शाम मोटर गैराज क्षेत्र में तीन युवकों ने राकेश योगीराज पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. ऐसा सामने आया है कि इन्होंने लगभग 2 साल पहले झालावाड़ के शनि मंदिर के पास हुए सिद्धार्थ पारीक हत्याकांड में गवाहों को डरा धमका कर बयानों को बदलवाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.