झालावाड़. राजेश पायलट किसान संगठन के झालावाड़ पदाधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उप-मुख्यमंत्री से बूंदी में हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए दस लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, पीएम ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा रद
साथ ही उन्होंने बेमौसम हुई ओला वृष्टि से किसानों की फसलों में हुए नुकसान को लेकर भी मुआवजे की मांग की. इस दौरान मई महीने में होने वाले दिव्यांगों के फैशन शो के पोस्टर का विमोचन भी किया गया. पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रकरणों को लेकर पंचायती राज के मुख्य सचिव, रेवेन्यू विभाग के मुख्य सचिव महोदय और श्रम विभाग के आयुक्त को ठेका कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, नियमतिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.