अकलेरा (झालावाड़). कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. ऐसे में गरीब तबकों के पास अब रोजी-रोटी की संकट खड़ी हो गई है. ऐसे में भामाशाह या फिर संस्था लगातार उन जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है.
इस कड़ी में अकलेरा कस्बे में शनिवार को एजुकेट गर्ल्स द्वारा उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को 3 हजार 33 राशन सामग्री किट दिया गया है. जिसे जरुरतमंदों में बांटा जाएगा. बता दें कि वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत पूर्व में मनोहरथाना ब्लॉक में 3 हजार 85 राशन किट वितरित किए जा चुके है.
पढ़ेंः Exclusive: यही घोड़े यही मैदान, हम मुकाबला करने को तैयार- सतीश पूनिया
इस संबंध में संस्थान के जिला प्रबन्धक अभिनव शर्मा ने बताया कि झालावाड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एजुकेट गर्ल्स अपनी सेवाएं बालिका शिक्षा के प्रति देता है. ऐसे में वैश्विक महामारी को देखते हुए यह संस्था गरीब लोगों के पालन-पोषण के लिए खाद्य सामग्री भी पहुंचाने का काम कर रहा है. इस उदेश्य से अकलेरा ब्लॉक में 3 हजार 33 राशन के किट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे.
संस्थान के मानव संसाधन अधिकारी अभिमन्यु मेहता ने बताया कि जिले में कुल 3 हजार 85 राशन किट पूर्व में और वर्तमान में 4 हजार 377 राशन किट वितरित किए जा चुके है. इस हेतु सरकारी अधिकारियों से बात करके जरूरतमंद गांवों का चयन किया गया है और कोरोना से बचाव से सम्बंधित सभी प्रकार की सावधानियां और सामाजिक दूरी रखते हुए यह राशन किट वितरित किए जाएंगे.
संस्थान के ब्लॉक अधिकारी छोटुलाल लोधा ने बताया कि क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स अपनी सेवाएं बीते 5 वर्षो से दे रहा है. ऐसे में वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-2.0 तक यह संस्था गरीब तबके के लिए और पहाड़ी क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य यही है कि वर्तमान में कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे. ब्लॉक ऑफिसर छोटे लाल ने बताया कि इस मौके पर ब्लॉक ऑफिसर कविता नागर, क्षेत्रीय समन्वयक बीएम चंद मीणा, राधेश्याम हजारी, लाल लोधा मौजूद रहे.
पढ़ेंः राजधानी में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, नगर निगम प्रशासन की खुली पोल
एजुकेट गर्ल्स द्वारा वितरित की जाने वाली राशन सामग्री
आटा, दो प्रकार की दालें, तुवर दाल 500 ग्राम, चना दाल 500 ग्राम, शकर, एक लीटर तेल, नमक, मिर्च मसाला, धनिया पाउडर, दो साबुन नहाने के लिए, दो साबुन कपड़े धोने के लिए.